ETV Bharat / state

सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, 4 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया आरोपी - Misdemeanor case in Sirohi

सिरोही में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आरोपी 4 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. विधायक संयम लोढ़ा गुरुवार को पीड़ित परिजनों से मिले और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Misdemeanor case in Sirohi,  Sirohi News
पीड़िता के परिजनों से मिले विधायक
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:06 PM IST

सिरोही. जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर अनादरा थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के 4 दिन बाद भी आरोपी फरार है. वहीं, गुरुवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पीड़ित परिजनों से मिले और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पीड़िता के परिजनों से मिले विधायक

जानकारी के अनुसार अनादरा थाना क्षेत्र में 25 सितंबर को एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद उसकी गलाघोंट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के 4 दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

पढ़ें- अजमेरः दलित विवाहिता को बंधक बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म

घटना के बाद गुरुवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पीड़ित के परिजनों से मिले और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का परिजनों को आश्वासन दिया. लोढ़ा ने पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बता दें, मामले की जांच रेवदर सीओ नरेन्द्र सिंह कर रहे हैं. आरोपी की तलाश में पुलिस ने 5 टीमें बनाई है, जो आरोपी की तलाश कर रही है.

अजमेर में विवाहिता के साथ दुष्कर्म

अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पीड़िता ने अपने भाई के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी है. मामले में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच दक्षिण वृताधिकारी कर रहे हैं. आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है. साथ है उसके परिचितों से भी पूछताछ में पुलिस जुट गई है.

सिरोही. जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर अनादरा थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के 4 दिन बाद भी आरोपी फरार है. वहीं, गुरुवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पीड़ित परिजनों से मिले और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पीड़िता के परिजनों से मिले विधायक

जानकारी के अनुसार अनादरा थाना क्षेत्र में 25 सितंबर को एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद उसकी गलाघोंट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के 4 दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

पढ़ें- अजमेरः दलित विवाहिता को बंधक बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म

घटना के बाद गुरुवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पीड़ित के परिजनों से मिले और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का परिजनों को आश्वासन दिया. लोढ़ा ने पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बता दें, मामले की जांच रेवदर सीओ नरेन्द्र सिंह कर रहे हैं. आरोपी की तलाश में पुलिस ने 5 टीमें बनाई है, जो आरोपी की तलाश कर रही है.

अजमेर में विवाहिता के साथ दुष्कर्म

अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पीड़िता ने अपने भाई के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी है. मामले में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच दक्षिण वृताधिकारी कर रहे हैं. आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है. साथ है उसके परिचितों से भी पूछताछ में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.