सिरोही. जिले में बीते 36 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद कई नदियां उफान पर है. वहीं अब बारिश के बाद यातायात में मुश्किल हो रही है. सिरोही जिले में जारी बारिश के बाद जिले की नदियों में पानी की तेज आवक हुई है. आबूरोड-रेवदर मार्ग में बहने वाली झाबुआ नदी अपने तेज वेग से बह रही है
झाबुआ नदी आबूरोड-रेवदर मार्ग पर पुलिया के उपर से बह रही है. जिसको लेकर गिरवर के पास मार्ग को बंद कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. आवाजाही रोकने से कई वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं. आवाजाही रोकने से स्कूली बसें फसी हुई है. जिसमें सवार स्कूली बच्चे अपने घर जाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रोडवेज की बस कार सहित वाहन भी रुके हुए.
ये पढ़ें: अलर्टः तेज बारिश के चलते देलवाड़ा-अचलगढ़ सड़क धंसी
बात करें आबूरोड रेवदर मार्ग की तो तो आबूरोड में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते झाबुआ नदी का बहाव कम नहीं हो रहा है. बहाव कम होने पर मार्ग पर यातायात शुरु होगा.