सिरोही. जिले में रविवार दोपहर से तेज बारिश का दौर जारी है. जिले के आबूरोड और भाखर क्षेत्र मे तेज बारिश के नदी-नाले उफान पर है. इसी बीच रविवार को आबूरोड के डेरी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक रपट पार करते समय सवारियों से भरी जीप बह गई. गनीमत रही कि समय रहते लोग बाहर निकल गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने जीप में सवार लोगों को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के छापरी चौकी स्थिति आदिवासी अंचल डेरी में रविवार शाम को एक जीप में सवार होकर लोग आबूरोड आ रहे थे. जिले में रविवार दोपहर से जारी बारिश से नदी नालों मे एकाएक पानी का वेग बढ़ गया. जीप आबूरोड आने के दौरान डेरी से एक रपट पार कर रही थी, तभी रपट में पानी का तेज वेग आ गया और देखते ही देखते जीप में सवार लोगों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें- भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत
जीप में मौजूद लोग आनन-फानन में बाहर निकल कर भागने लगे. वहीं, पानी के तेज वेग के चलते जीप रपट से नीचे गिर गई. इस दौरान कई लोग जीप मे फंसे रहे. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी जीप सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
वहीं, घटना में 2 महिलाओं के चोटिल होने की खबर है, जिनका उनके घर पर ही उपचार जारी है. बताया जा रहा है हादसे के वक्त जीप मे 12-15 लोग सवार थे. वहीं हादसे के बाद मौके पर छापरी चौकी प्रभारी रामअवतार मीणा मय जाप्ता पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.