ETV Bharat / state

VIRAL वीडियो : JCB चालक ने तोड़ा टोल बेरियर, बाल-बाल बचा टोल कर्मी - Shivganj Uthman Toll Plaza

सिरोही जिले के शिवगंज उथमण टोल प्लाजा पर जेसीबी चालक ने टोल शुल्क देने से मना कर दिया. साथ ही समझाने पर टोल कर्मियों से गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद चालक ने जेसीबी चला दी और टोल बेरियर तोड़ते हुए आगे निकल गया. इस दौरान एक टोल कर्मी जेसीबी की चपेट में आते आते बचा.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, सिरोही टोल प्लाजा, Sirohi Toll Plaza
जेसीबी चालक की दबंगई
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:25 AM IST

सिरोही. जिले के शिवगंज उथमण टोल प्लाजा पर एक दबंग ने अपनी दबंगई दिखाते हुए बिना टोल शुल्क चुकाए बेरियर तोड़ दिया. इस घटना में एक टोल कर्मी दबंग की जेसीबी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. टोल नाके के सुरक्षा प्रभारी राजेश सिंह परमार ने जेसीबी चालक के खिलाफ पालड़ी एम थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जेसीबी चालक की दबंगई

जानकारी के अनुसार एक जेसीबी पालड़ी की तरफ जाने के लिए टोल प्लाजा की कैश लाइन में आकर खड़ी हुई. टोल कर्मी ने जब चालक से टोल शुल्क मांगा तो उसने दबंगई दिखाते हुए अपने आप को लोकल बताया और पैसे देने से इनकार कर दिया. इस विवाद के बीच कुछ अन्य टोल कर्मी और टोल सुरक्षा प्रभारी भी वहां पहुंचे और चालक को समझाया कि जेसीबी कॉमर्शियल वाहन है, इसलिए टोल देना होगा. जिसके बाद वह टोल कर्मियों से गली गलौज पर उतर गया और उन्हें घमकाने लगा.

पढेंः सिरोही: लग्जरी कार से शराब तस्करी, 3 तस्कर गिरफ्तार, गुजरात ले जा रहे थे शराब

यह विवाद चल ही रहा था तभी जेसीबी चालक ने जेसीबी चला दी और टोल बेरियर तोड़ते हुए आगे निकल गया. इस दौरान एक टोल कर्मी जेसीबी की चपेट में आते-आते बचा. टोल प्रभारी की ओर से दर्ज करवाए गए मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

सिरोही. जिले के शिवगंज उथमण टोल प्लाजा पर एक दबंग ने अपनी दबंगई दिखाते हुए बिना टोल शुल्क चुकाए बेरियर तोड़ दिया. इस घटना में एक टोल कर्मी दबंग की जेसीबी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. टोल नाके के सुरक्षा प्रभारी राजेश सिंह परमार ने जेसीबी चालक के खिलाफ पालड़ी एम थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जेसीबी चालक की दबंगई

जानकारी के अनुसार एक जेसीबी पालड़ी की तरफ जाने के लिए टोल प्लाजा की कैश लाइन में आकर खड़ी हुई. टोल कर्मी ने जब चालक से टोल शुल्क मांगा तो उसने दबंगई दिखाते हुए अपने आप को लोकल बताया और पैसे देने से इनकार कर दिया. इस विवाद के बीच कुछ अन्य टोल कर्मी और टोल सुरक्षा प्रभारी भी वहां पहुंचे और चालक को समझाया कि जेसीबी कॉमर्शियल वाहन है, इसलिए टोल देना होगा. जिसके बाद वह टोल कर्मियों से गली गलौज पर उतर गया और उन्हें घमकाने लगा.

पढेंः सिरोही: लग्जरी कार से शराब तस्करी, 3 तस्कर गिरफ्तार, गुजरात ले जा रहे थे शराब

यह विवाद चल ही रहा था तभी जेसीबी चालक ने जेसीबी चला दी और टोल बेरियर तोड़ते हुए आगे निकल गया. इस दौरान एक टोल कर्मी जेसीबी की चपेट में आते-आते बचा. टोल प्रभारी की ओर से दर्ज करवाए गए मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.