सिरोही. जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से दोनों ही पार्टियों ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जहां भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद देवजी पटेल को मौका दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी को मैदान में उतारा है.
ईटीवी भारत राजस्थान से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी ने कहा कि मौजूदा सांसद देवजी पटेल ने बीते 10 सालों में क्षेत्र में जातिवाद का जहर घोला है. देवजी पटेल ने जातियों का आपस में लड़वाने का काम किया है. जालोर-सिरोही की जनता हमेशा से प्रेम के साथ रहती थी पर सांसद ने जातियों की राजनीति की और आपसी लड़ाई करवा कर जातियों के बीच मनमुटाव पैदा किया.
वैभव गहलोत को टिकट मिलने पर क्या बोले देवासी
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार रतन देवासी ने वैभव गहलोत को जालोर से टिकट ना मिलकर उनको मिलने के सवाल पर कहा कि. जालोर-सिरोही के कांग्रेस के नेता और वे खुद भी चाहते थे कि वैभव गहलोत जालोर जिले से चुनाव लड़े लेकिन आलाकमान ने उन्हें टिकट दिया. जो आलाकमान का फैसला था. मैंने कभी टिकट की मांग नहीं की पर कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं का मान रखते हुए मुझे टिकट दिया.
न्याय योजना की घोषणा पर क्या बोले देवासी
वहीं राहुल गांधी की न्याय योजना की घोषणा के बाद लगातार भाजपा की तरफ से लगातार उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से देश में उनकी सरकार है. वह चाहते तो गरीबी दूर कर सकते थे लेकिन गरीबों के लिए कोई कार्य नहीं किया. यह सरकार अमीरों की सरकार है. कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों के लिए कई तरह के कार्य हुए हैं. घोषणा पत्र के सवाल पर उन्होंने बताया कि जालोर-सिरोही की जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली की बीते 10 सालों से समस्या है. जिनका मौजूदा सांसद ने कोई निराकरण नहीं किया. उनकी प्राथमिकता रहेगी कि तमाम जन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए.