ETV Bharat / state

सिरोही में जमकर हुई बारिश, जलभराव की स्थिति ने प्रशासन की तैयारियों की खोली पोल - सिरोही में बारिश से जलभराव की स्थिति

सिरोही में शनिवार को जमकर बारिश हुई. जिससे बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं बारिश से आबूरोड के कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है.

raining heavily in Sirohi, सिरोही न्यूज
सिरोही में बारिश से जलभराव की स्थिति
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 11:06 AM IST

सिरोही. जिले में शनिवार को जमकर बारिश हुई. आबूरोड में सबसे ज्यादा एक घंटे में 2 इंच से ज्यादा की बारिश दर्ज की गई. वहीं माउंट आबू में भी जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद नक्कीलेक में लगातार पानी की आवक हो रही है.

सिरोही में बारिश से जलभराव की स्थिति

सिरोही में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिले के आबूरोड और माउंट आबू में जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही शिवगंज, पिंडवाड़ा, सिरोही, रेवदर और मंडार में भी कई जगह तेज तो कई जगह हल्की बारिश हुई. उधर माउंट आबू में हुई तेज बारिश के बाद झरनों में और ज्यादा पानी की आवक हो रही है. आबूरोड के बनास नदी में पानी के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं बारिश के बाद आबूरोड में बारिश ने मानसून पूर्व प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खोल दी. शहर में मानपुर, आकरभट्टा, बस स्टेशन, शहर पुलिस थाने के सामने, सांतपुर सहित कई जगह पर पानी भर गया और सड़कें पानी से लबालब हो गई.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा: अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे, SDRF की टीम तलाश में जुटी

जिले में आबूरोड एक घंटे में 51 एमएम बारिश दर्ज की गई. माउंट आबू में 37 एमएम, सिरोही में 8 एमएम, पिंडवाड़ा में 26 एमएम, रेवदर में 20 और शिवगंज में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिले की कई नदियों में पानी की आवक हो रही है. जलभराव की स्थिति से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ बारिश के कारण हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है.

सिरोही. जिले में शनिवार को जमकर बारिश हुई. आबूरोड में सबसे ज्यादा एक घंटे में 2 इंच से ज्यादा की बारिश दर्ज की गई. वहीं माउंट आबू में भी जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद नक्कीलेक में लगातार पानी की आवक हो रही है.

सिरोही में बारिश से जलभराव की स्थिति

सिरोही में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिले के आबूरोड और माउंट आबू में जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही शिवगंज, पिंडवाड़ा, सिरोही, रेवदर और मंडार में भी कई जगह तेज तो कई जगह हल्की बारिश हुई. उधर माउंट आबू में हुई तेज बारिश के बाद झरनों में और ज्यादा पानी की आवक हो रही है. आबूरोड के बनास नदी में पानी के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं बारिश के बाद आबूरोड में बारिश ने मानसून पूर्व प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खोल दी. शहर में मानपुर, आकरभट्टा, बस स्टेशन, शहर पुलिस थाने के सामने, सांतपुर सहित कई जगह पर पानी भर गया और सड़कें पानी से लबालब हो गई.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा: अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे, SDRF की टीम तलाश में जुटी

जिले में आबूरोड एक घंटे में 51 एमएम बारिश दर्ज की गई. माउंट आबू में 37 एमएम, सिरोही में 8 एमएम, पिंडवाड़ा में 26 एमएम, रेवदर में 20 और शिवगंज में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिले की कई नदियों में पानी की आवक हो रही है. जलभराव की स्थिति से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ बारिश के कारण हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.