सिरोही. आबूरोड रीको थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से गुजरात ले जा रहे अवैध शराब की खेप को पकड़ा. पुलिस ने मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली. तालाशी के दौरान मोके से 470 पेटी शराब की बरामद की गई. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने ट्रक के चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब गुजरात ले जाई जा रही है. सूचना मिलने पर एसपी कल्याण मल मीणा के निर्देश पर रीको थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में राजस्थान-गुजरात सीमा के मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई जिसमें खाली कट्टो के बंडल की आड़ में भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी.
पढ़ेंः सिरोहीः नहीं पसीजा मां का दिल...अपने ही दिल के टुकड़े को पालना गृह में छोड़ा
पुलिस ने ट्रक को जब्त किया और शराब की गिनती की गई. पुलिस को ट्रक से 470 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की गई. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उसे यह ट्रक किशनगढ़ से मिला था जिसे गुजरात ले जाना था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.