ETV Bharat / state

सिरोही : सभापति के जुलूस में बजा 'मैं हूं डॉन', नोटों की हुई बारिश - rain of notes in sirohi

सिरोही में नगर परिषद सभापति की मतगणना के बाद सभापति महेंद्र मेवाड़ा उर्फ मन्नू मेवाड़ा विजय होने के बाद जुलूस निकालने लगे. इस जुलूस में समर्थक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे. वहीं जैसे ही जुलूस नगर परिषद से बाजार की तरफ बढ़ा तो डीजे पर "अरे दीवानों मुझे पहचानो कहां से आया हूं मैं हूं डॉन "का गाना बजने लगा. जिस पर महेंद्र मेवाड़ा के समर्थक झूमने लगे. इसी बीच एक समर्थक आया और महेंद्र मेवाड़ा जिस जीप में सवार थे उस पर चढ़ रुपयों की नोट उड़ाई.

rajasthan local body elections 2019, सिरोही न्यूज, sirohi latest news, नगर निकाय चुनाव परिणाम 2019
rajasthan local body elections 2019, सिरोही न्यूज, sirohi latest news, नगर निकाय चुनाव परिणाम 2019
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:37 PM IST

सिरोही. जिले में नगर सभापति की मतगणना के परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित सभापति महेंद्र मेवाड़ के विजयी होने पर समर्थकों ने जूलूस निकाला. महेंद्र मेवाड़ा के समर्थकों में उत्साह की लहर देखी गई. आतिशबाजी के बीच समर्थक महेंद्र मेवाड़ा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

सभापति के जुलूस में जमकर बरसे पैसे

इसी दौरान समर्थकों ने महेंद्र मेवाड़ा कल कंधे पर उठाकर एक खुली जीप में बैठाया. जिसमें सिरोही विधायक संयम लोढ़ा भी थे. जैसे ही जुलूस बाजार की ओर निकला, खुली जीप के आगे लोग नाचने गाने लगे. इसी दौरान" मैं हूं डॉन " का गाना बजा जिस पर लोग थिरकने लगे ।गाना लगने के कुछ देर बाद ही विधायक संयम लोढ़ा ने एक समर्थक को बुलाया और उसे गाना बदलने के लिए कहा.

यह भी पढे़ं- जयपुर में रेल कर्मियों ने किया संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन

विजय जुलूस में, मैं हूं डॉन और पैसे उड़ाने के मामले में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज 26-11 मुम्बई हमले की बरसी है. ऐसे में नवनिर्वाचित सभापति 'मैं हूं डॉन' जैसे गाने बजा रहे हैं और पैसे उड़ा रहे हैं, यह निदंनीय है. उन्होंने कहा की भाजपा शुरू से ही आरोप लगा रही है कि सिरोही में यह चुनाव धनबल पर लड़ा गया. इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. अगर इस तरह के गाने और पैसे उड़ाए गए हैं, तो यह गलत है. इसकी जानकारी ली जाएगी.

सिरोही. जिले में नगर सभापति की मतगणना के परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित सभापति महेंद्र मेवाड़ के विजयी होने पर समर्थकों ने जूलूस निकाला. महेंद्र मेवाड़ा के समर्थकों में उत्साह की लहर देखी गई. आतिशबाजी के बीच समर्थक महेंद्र मेवाड़ा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

सभापति के जुलूस में जमकर बरसे पैसे

इसी दौरान समर्थकों ने महेंद्र मेवाड़ा कल कंधे पर उठाकर एक खुली जीप में बैठाया. जिसमें सिरोही विधायक संयम लोढ़ा भी थे. जैसे ही जुलूस बाजार की ओर निकला, खुली जीप के आगे लोग नाचने गाने लगे. इसी दौरान" मैं हूं डॉन " का गाना बजा जिस पर लोग थिरकने लगे ।गाना लगने के कुछ देर बाद ही विधायक संयम लोढ़ा ने एक समर्थक को बुलाया और उसे गाना बदलने के लिए कहा.

यह भी पढे़ं- जयपुर में रेल कर्मियों ने किया संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन

विजय जुलूस में, मैं हूं डॉन और पैसे उड़ाने के मामले में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज 26-11 मुम्बई हमले की बरसी है. ऐसे में नवनिर्वाचित सभापति 'मैं हूं डॉन' जैसे गाने बजा रहे हैं और पैसे उड़ा रहे हैं, यह निदंनीय है. उन्होंने कहा की भाजपा शुरू से ही आरोप लगा रही है कि सिरोही में यह चुनाव धनबल पर लड़ा गया. इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. अगर इस तरह के गाने और पैसे उड़ाए गए हैं, तो यह गलत है. इसकी जानकारी ली जाएगी.

Intro:सभापति के जुलूस में बजा'' मैं हूं डॉन ''और उड़े नोट
एंकर सिरोही में नगर परिषद सभापति की मतगणना के बाद सभापति महेंद्र मेवाड़ा उर्फ मन्नू मेवाड़ा विजय होने के बाद जुलूस निकालने लगे। इस जुलूस में समर्थक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। वही जैसे ही जुलूस नगर परिषद से बाजार की तरफ बढ़ा तो डीजे पर "अरे दीवानों मुझे पहचानो कहां से आया हूं मैं हूं डॉन "का गाना बजने लगा जिस पर महेंद्र मेवाड़ा के समर्थक झूमने लगे इसी बीच एक समर्थक आया और महेंद्र मेवाड़ा जिस जीप में सवार थे उस पर चढ़ रुपयों की नोट उड़ाई ।


Body: गौरतलब है कि सिरोही नगर परिषद सभापति परिणाम के बाद महेंद्र मेवाड़ा के समर्थकों में उत्साह की लहर देखी गई । आतिशबाजी के बीच समर्थक महेंद्र मेवाड़ा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान समर्थकों ने महेंद्र मेवाड़ा कल कंधे पर उठाकर एक खुली जीप में बैठाया ।जिसमें सिरोही विधायक संयम लोढ़ा भी थे ।जैसे ही जुलूस बाजार की ओर निकला। खुली जीप के आगे लोग नाचने गाने लगे ।इसी दौरान" मैं हूं डॉन " का गाना बजा जिस पर लोग थिरकने लगे ।गाना लगने के कुछ देर बाद ही विधायक संयम लोढ़ा ने एक समर्थक को बुलाया और उसे गाना बदलने के लिए कहा। इस दौरान एक समर्थक ने नोट भी उड़ाए।


Conclusion: विजय जुलूस में मैं हूं डॉन और पैसे उड़ाने के मामले में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज 26-11 मुम्बई हमले की बरसी है ।और ऐसे में नवनिर्वाचित सभापति मैं हूं डॉन जैसे गाने बजा रहे हैं और पैसे उड़ा रहे हैं। यह निदनीय है । उन्होंने कहा की भाजपा शुरू से ही आरोप लगा रही है कि सिरोही में यह चुनाव धनबल पर लड़ा गया ।वही इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है ।अगर इस तरह के गाने और पैसे उड़ाए गए हैं तो यह गलत है इसकी जानकारी ली जाएगी।

बाइट। हेमंत पुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष
बाइट। जीवाराम आर्य ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.