सिरोही. राज्यपाल कलराज मिश्र गुरूवार से माउंट आबू में ग्रीष्मकालीन प्रवास पर रहेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र आज से अगले 20 दिन तक ग्रीष्मकालीन प्रवास पर माउंट आबू रहेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. माउंट आबू स्थित राजभवन को दुरुस्त किया गया. वहीं, राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर 300 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. राज्यपाल के 20 दिन से माउंट आबू प्रवास को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल चौधरी, एसपी ममता गुप्ता समेत जिले के आला अधिकारी लगातार राज भवन सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे रहे.
यह रहेगा कार्यक्रम : गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के माउंट आबू दौरे को लेकर कार्यक्रम जारी हो गया है, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर जयपुर से ट्रेन से रवाना होंगे, जो शाम को 5 बजकर 50 मिनट पर आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनका जिला प्रशासन अगवानी करेगा. जिसके बाद सड़क मार्ग से माउंट आबू के लिए रवाना होंगे. जहां अगले 20 दिन प्रवास पर रहेंगे. राज्यपाल परिवार सहित माउंट आबू में रहेंगे.
पढ़ें : उपराष्ट्रपति का राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया स्वागत, अजमेर और नागौर जाएंगे जगदीप धनखड़
माउंट आबू के राजभवन में प्रवास करेंगे : राज्यपाल कलराज मिश्र 20 जून तक माउंट आबू के राजभवन में प्रवास करेंगे. इन दिन तक यहीं से राजभवन का काम चलेगा. राज्यपाल के साथ सेक्रेटरी ऑफ गवर्नर सचिव सुबीर कुमार, प्रिंसिपल ओएसडी गोविंद राम जयसवाल, पीएस विवेक शुक्ला, स्पेशल असिस्टेंट ज्ञानचंद जैन, अटेंडेड सज्जन सिंह, फीमेल अटेंडेड गीता गुर्जर समेत पूरा लवाजमा माउंट आबू में रहेगा.