सिरोही. माउंटआबू में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते 15 दिन से ठंड से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन रविवार को फिर से सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं इस सर्दी में लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हो गई है.
माउंटआबू में सोमवार के न्यूनतम तापमान की बात करें तो पारा जमाव बिंदु से नीचे माइनस चार डिग्री रहा. पारे में गिरावट के बाद ठंड ने माउंटआबू को अपनी आगोश में ले लिया. सर्दी से हर कोई ठिठुर गया है. मैदानी इलाकों सहित कई जगह बर्फ जमीं पाई गई. वहीं लोग सर्दी भगाने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का सीधा असर माउंटआबू में देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तरी राजस्थान के जिलों में शीतलहर चलने की संभावना
फिर कई जगह जमी बर्फ
माउंटआबू में एकाएक हुई पारे में गिरावट से हर जगह बर्फ जमी पाई गई. पॉलो ग्राउंड सहित मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कार, नाले में जमा पानी और घरों के बाहर रखे पानी में बर्फ की परत देखने को मिली. पर्यटक अपनी कार पर बर्फ जमा देख रोमांचित हो उठे.
चाय की चुस्कियों के भरोसे सर्दी भगाने का जतन
माउंटआबू पहुंच रहे पर्यटक एक ओर जहां मौसम का मजा ले रहे हैं तो वहीं सर्दी से बचने का जतन भी कर रहे हैं. होटलों के रूम में गर्म हीटर का सहारा भी ले रहे हैं. सुबह अलाव जलाकर, चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं.