ETV Bharat / state

स्पेशल: माउंट की नक्की लेक में जमी काई, पालिका क्यों नहीं करा रही सफाई - माउंट आबू नक्की लेक

खूबसूरत वादियों और पहाड़ों से घिरे सिरोही जिले का हिल स्टेशन माउंट आबू, जो राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती ही ऐसी है कि हर साल यहां लाखों की संख्या में सैलानी माउंट आबू का रूख करते है. माउंट आबू में पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित करते वाली नक्की लेक इन दिनों प्रदूषण का शिकार हो रहा है. पेश है एक रिपोर्ट...

Frozen moss in Nakki Lake of Mount abu, Nakki Lake of Mount abu news, Nakki Lake of Mount abu, माउंट आबू नक्की लेक, माउंट आबू नक्की झील
माउंट की नक्की लेक में जमी काई
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:33 PM IST

सिरोही. चारों ओर पहाड़ों से घिरा क्षेत्र और पानी में प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच बोटिंग का आनंद, शायद यही मनोरम छटा पर्यटकों को यहां अपनी ओर खींच ही लेती है. लेकिन इसकी खूबसूरती का ख्याल नहीं रखने के चलते अब पर्यटक यहां से थोड़ा कड़वा अनुभव भी अपने साथ ले जाने को मजबूर हो रहे हैं.

माउंट की नक्की लेक में जमी काई

जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू की. जहां नक्की लेक अपनी खूबसूरती और कुदरती छटा को लेकर ही सैलानियों को अपनी ओर खींच लेती है, लेकिन यही झील दुर्दशा का शिकार हो रही है. नक्की लेक पर जमी काई से लेक में प्रदूषण बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें : सर्दी छुड़ा रही धूजणी, फिर जम गया माउंट आबू

काई जमा होकर नक्की लेक के किनारे आ जाती है. नक्की की सैर करने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को उसकी दुर्गंध परेशान करने लगी है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन की अनदेखी तो इस कदर है कि प्रदूषण तो समस्या का कारण है ही, नक्की लेक में चलने वाले फाउंटेन भी बंद पड़े हैं. जिसे लेकर भी प्रशासन कोई गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
भारी मात्रा में काई जमकर लेक के किनारे आ गई है और उस काई से दुर्गंध फैलने लगी है. जिससे यहां घूमने आने वाले लोग खासे परेशान है.

नक्की लेक राउंड और बोट में घुमने पर आ रही है दुर्गंध

नक्की लेक के प्रदूषित होने के कारण अब उसमें काई के नीचे पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीवों पर भी प्रदूषण का असर पड़ रहा है. काई और गदंगी नक्की लेक के किनारे पर जम गई है. काई के जमने से नक्की लेक के चारों ओर सैर करने वाले पर्यटक व स्थानीय लोगों और नक्की लेक में बोटिंग करने वालों को दुर्गंध से खासी दिक्कतें हो हो रही है. नगरपालिका के पार्षद सुनील आचार्य ने पालिका अध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराई की नक्की लेक में जमी काई की सफाई और बंद फाउंटन को जल्द चालू कराया जाए.

सुनील आचार्य ने कहा कि झील में काई जम रही है और उससे बदबू आ रही है. जिस पर प्राथमिकता के आधार पर नाव के माध्यम से झील से काई को निकाला जाए. साथ ही लेक पर जितने भी फाउंटेन है, उन्हें फिर से शुरू किया जाए. जिससे नक्की लेक में आने वाले दिनों में काई नहीं जम पाएगी.

अब देखना होगा कि नक्की लेक पर फैली गंदगी और प्रदूषण को प्रशासन कब तक दूर करा पाता है. जिससे माउंट आबू घुमने आने वाले पर्यटकों के मन में माउंट आबू की अच्छी छवि रहे और वे फिर से यहां जल्द लौटकर आने का प्लान बना सके.

सिरोही. चारों ओर पहाड़ों से घिरा क्षेत्र और पानी में प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच बोटिंग का आनंद, शायद यही मनोरम छटा पर्यटकों को यहां अपनी ओर खींच ही लेती है. लेकिन इसकी खूबसूरती का ख्याल नहीं रखने के चलते अब पर्यटक यहां से थोड़ा कड़वा अनुभव भी अपने साथ ले जाने को मजबूर हो रहे हैं.

माउंट की नक्की लेक में जमी काई

जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू की. जहां नक्की लेक अपनी खूबसूरती और कुदरती छटा को लेकर ही सैलानियों को अपनी ओर खींच लेती है, लेकिन यही झील दुर्दशा का शिकार हो रही है. नक्की लेक पर जमी काई से लेक में प्रदूषण बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें : सर्दी छुड़ा रही धूजणी, फिर जम गया माउंट आबू

काई जमा होकर नक्की लेक के किनारे आ जाती है. नक्की की सैर करने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को उसकी दुर्गंध परेशान करने लगी है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन की अनदेखी तो इस कदर है कि प्रदूषण तो समस्या का कारण है ही, नक्की लेक में चलने वाले फाउंटेन भी बंद पड़े हैं. जिसे लेकर भी प्रशासन कोई गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
भारी मात्रा में काई जमकर लेक के किनारे आ गई है और उस काई से दुर्गंध फैलने लगी है. जिससे यहां घूमने आने वाले लोग खासे परेशान है.

नक्की लेक राउंड और बोट में घुमने पर आ रही है दुर्गंध

नक्की लेक के प्रदूषित होने के कारण अब उसमें काई के नीचे पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीवों पर भी प्रदूषण का असर पड़ रहा है. काई और गदंगी नक्की लेक के किनारे पर जम गई है. काई के जमने से नक्की लेक के चारों ओर सैर करने वाले पर्यटक व स्थानीय लोगों और नक्की लेक में बोटिंग करने वालों को दुर्गंध से खासी दिक्कतें हो हो रही है. नगरपालिका के पार्षद सुनील आचार्य ने पालिका अध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराई की नक्की लेक में जमी काई की सफाई और बंद फाउंटन को जल्द चालू कराया जाए.

सुनील आचार्य ने कहा कि झील में काई जम रही है और उससे बदबू आ रही है. जिस पर प्राथमिकता के आधार पर नाव के माध्यम से झील से काई को निकाला जाए. साथ ही लेक पर जितने भी फाउंटेन है, उन्हें फिर से शुरू किया जाए. जिससे नक्की लेक में आने वाले दिनों में काई नहीं जम पाएगी.

अब देखना होगा कि नक्की लेक पर फैली गंदगी और प्रदूषण को प्रशासन कब तक दूर करा पाता है. जिससे माउंट आबू घुमने आने वाले पर्यटकों के मन में माउंट आबू की अच्छी छवि रहे और वे फिर से यहां जल्द लौटकर आने का प्लान बना सके.

Intro:दुर्दशा के शिकार नक्कीलेक, हिल स्टेशन की छवि हो रही है धूमिल
एंकर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अपनी खुबसूरती और पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित करने वाली नक्कीलेक इन दिनों दुर्दशा का शिकार होती जा रही है। नक्की लेक पर जमी काई से लेक में प्रदुषण हो रहा है। काई जमा होकर नक्कीलेक के किनारे आ जाती है जिसपर नक्की की सैर करने वाले पर्यटक और स्थानीय निवासियांे को उसकी दुर्गंध महसूस हो रही है। पर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।Body:खुबसुरत वादियों और पहाडांे के बीच बसे सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू जो राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है । प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक माउंट आबू का रूख करते है। माउंट आबू में पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित करते वाली नक्कीलेक इन दिनों प्रदुषण का शिकार हो रहा है। नक्कीलेक में चलने वाले फाउंटेन बंद पडे है। जिसपर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। लेक पर भारी मात्रा में काई जमकर लेक के किनारे आ गई और उस काई से दुर्गंध आने लगी है।
नक्कीलेक राउंड और बोट में घुमने पर आ रही है दुर्गंध
नक्कीलेक के प्रदुषित होने के कारण अब उसमें काई के नीचे पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीव प्रदुषण का शिकार हो रहे है। काई और गदंगी नक्कीलेक के किनारे पर जम गई है। काई के जमने से नक्कीलेक के चारों ओर सैर करने वाले पर्यटक व स्थानीय लोगो और नक्कीलेक मे बोट से घुमने वाले पर्यटकांे को दुर्गंध महसूस हो रही है। नगरपालिका के पार्षद सुनील आचार्य ने पालिका अध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराई की नक्कीलेक में जमी काई की सफाई और बंद फाउंटन को जल्द चालु किया जावे। सुनील आचार्य ने कहा कि झील में काई जम रही है और उससे बदबु आ रही है। जिसपर प्रथामिकता के आधार पर नाव के माध्यम से झील से काई को निकाला जाए साथ ही लेक पर जितने भी फाउंटेन है उन्हे शुरू किया जाए जिससे नक्कीलेक में आने वाले दिनों में काई नही जम पाएगी।Conclusion:अब देखना होगा नक्कीलेक पर फैली गंदगी और प्रदुषण को प्रशासन कबतक दुर करा पाता है। जिससे माउंट आबू घुमने आने वाले पर्यटकांे के बीच माउंट आबू की छवि धुमिल ना हो ।
बाइट 1 सुनील आचार्य , पार्षद नगरपालिका माउंट आबू
बाइट 2 प्रमोद व्यास, अध्यक्ष आबू संघर्ष समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.