ETV Bharat / state

कल से शांतिवन में होगा वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज, स्वागत सत्र में शामिल होंगे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में शुक्रवार से 4 दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ होने जा रहा है. इसके स्वागत सत्र में बतौर मुख्य अतिथि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होंगे. साथ ही इस शिखर सम्मेलन में देश-विदेश से करीब 6 हजार से अधिक हस्तियां शामिल होंगी.

Four day global summit begins
Four day global summit begins
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 8:05 PM IST

सिरोही. ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में शुक्रवार से चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है. नए युग के दिव्य ज्ञान विषय पर आयोजित सम्मेलन के स्वागत सत्र को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा संबोधित करेंगे. संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे स्वागत सत्र का शुभारंभ होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक शिखर सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित होगा. पहला सत्र सुबह व दूसरा सत्र शाम को होगा. इसमें तीन श्रेणियों में असाधारण कार्य करने वाले हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें मानवता के संरक्षक, ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड और राष्ट्र चेतना पुरस्कार शामिल है.

डॉ. बीके मृत्युंजय ने बताया कि रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक मेडिटेशन सत्र होगा. इसके बाद रात में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में तेलंगाना सिकंदराबाद, नुपूर नृत्य अकादमी बिदर और हैदराबाद के कलाकार अपनी अदाकारी से भारत की गौरवशाली विरासत की झलकियां पेश करेंगे.

इसे भी पढ़ें - देवगढ़ में परमार्थ सेवा संस्थान का परिंडा अभियान शुरू

आयोजन स्थल पर लगेंगे सभी देशों के राष्ट्र ध्वज - सम्मेलन को लेकर शांतिवन परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया गया है. साथ ही प्रकाश स्तंभ पर विश्व के सभी देशों के राष्ट्र ध्वज को लगाया गया है. वहीं, अतिथियों को सौर ऊर्जा से संचालित शिव भोलेनाथ के भंडारे, सोलर थर्मल पावर प्लांट, तपोवन और माउंट आबू स्थित पांडव भवन, पीस पार्क, ज्ञान सरोवर का भ्रमण भी कराया जाएगा. इधर, जिला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी और केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - ब्रह्माकुमारी संस्था की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, इस थीम पर तय हुआ एजेंडा

ये अतिथि होंगे सम्मेलन में शामिल - 23 सितंबर की सुबह के सत्र में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेपाल के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मेटमनी चौधरी, उत्तर प्रदेश के पशुपालन डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं, शाम के सत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री भगवंत खुबा, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हरिद्वार से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रधानमंत्री के सलाहकार आईएएस तरुण कपूर, मुंबई से टीवी-फिल्म एक्ट्रेस आमना शरीफ सम्मेलन में भाग लेंगी.

वहीं, 24 सितंबर की सुबह के सत्र में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति नहकुल सुवेदी और शाम के सत्र में केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, हरियाणा के सामाजिक न्याय व विकास मंत्री ओम प्रकाश यादव, फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन शामिल होंगे.

सिरोही. ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में शुक्रवार से चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है. नए युग के दिव्य ज्ञान विषय पर आयोजित सम्मेलन के स्वागत सत्र को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा संबोधित करेंगे. संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे स्वागत सत्र का शुभारंभ होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक शिखर सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित होगा. पहला सत्र सुबह व दूसरा सत्र शाम को होगा. इसमें तीन श्रेणियों में असाधारण कार्य करने वाले हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें मानवता के संरक्षक, ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड और राष्ट्र चेतना पुरस्कार शामिल है.

डॉ. बीके मृत्युंजय ने बताया कि रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक मेडिटेशन सत्र होगा. इसके बाद रात में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में तेलंगाना सिकंदराबाद, नुपूर नृत्य अकादमी बिदर और हैदराबाद के कलाकार अपनी अदाकारी से भारत की गौरवशाली विरासत की झलकियां पेश करेंगे.

इसे भी पढ़ें - देवगढ़ में परमार्थ सेवा संस्थान का परिंडा अभियान शुरू

आयोजन स्थल पर लगेंगे सभी देशों के राष्ट्र ध्वज - सम्मेलन को लेकर शांतिवन परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया गया है. साथ ही प्रकाश स्तंभ पर विश्व के सभी देशों के राष्ट्र ध्वज को लगाया गया है. वहीं, अतिथियों को सौर ऊर्जा से संचालित शिव भोलेनाथ के भंडारे, सोलर थर्मल पावर प्लांट, तपोवन और माउंट आबू स्थित पांडव भवन, पीस पार्क, ज्ञान सरोवर का भ्रमण भी कराया जाएगा. इधर, जिला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी और केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - ब्रह्माकुमारी संस्था की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, इस थीम पर तय हुआ एजेंडा

ये अतिथि होंगे सम्मेलन में शामिल - 23 सितंबर की सुबह के सत्र में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेपाल के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मेटमनी चौधरी, उत्तर प्रदेश के पशुपालन डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं, शाम के सत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री भगवंत खुबा, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हरिद्वार से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रधानमंत्री के सलाहकार आईएएस तरुण कपूर, मुंबई से टीवी-फिल्म एक्ट्रेस आमना शरीफ सम्मेलन में भाग लेंगी.

वहीं, 24 सितंबर की सुबह के सत्र में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति नहकुल सुवेदी और शाम के सत्र में केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, हरियाणा के सामाजिक न्याय व विकास मंत्री ओम प्रकाश यादव, फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.