सिरोही. जिले के माउंट आबू में देलवाड़ा में गुरुकुल के पीछे स्थित जंगल में मंगलवार दोपहर में करीब 2 बजे अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग बड़े भू भाग में फैल गई. आग की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में गर्मियों के दिनों में अक्सर ही जंगल मे आग लगने की घटनाएं सामने आती है. पिछले दिनों भी लगी आग से भारी वन सम्पदा का नुकसान हुआ था.
मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे देलवाड़ा मे गुरुकुल के पीछे घने जंगलों में आग लग गई. तेज हवा के चलते आग जगल के बड़े क्षेत्रफल में फैल गई. आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के भरत सिंह, राजेश विश्नोई सहित करीब 20 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची और फायर लाइन को काट कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग लगातार फैलती जा रही थी. पहाड़ों के बीच जंगल में आग लगी होने के चलते दमकल के वाहन मौके पर नहीं जा सके.
यह भी पढ़ें- युवा पीढ़ी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वैचारिक आंदोलन तैयार करें: CM अशोक गहलोत
वहीं आग से भारी वन सम्पदा का नुकसान का अनुमान है. करीब दो हैक्टर जंगल पर लगे पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. माउंट आबू के जंगलों में लगने वाली आग को लेकर वन विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है.