सिरोही. सारनेश्वर महादेव रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया. मौके पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार सिरोही के सारनेश्वर रोड पर मौजूद एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने कबाड़ के गोदाम में फंसी एक बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी.
यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यक समाज को भटकाए नहीं बल्कि मुद्दों की बात करें मुख्यमंत्री: सादिक खान
सूचना मिलते ही कोतवाल अनीता रानी, सुदर्शन पालीवाल मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और दमकल को मौके पर बुलावाया गया. दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटना में कबाड़ में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. माना जा रहा है की शार्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है.