ETV Bharat / state

पूनम मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, माना जाता है आदिवासियों का महाकुंभ - sirohi

आदिवासियों के महाकुंभ माने जाने वाले 'पूनम मेला' का आयोजन शनिवार को हुआ. जिसमे हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के लोगों ने शिरकत की. हजारों की संख्या में युवक युवतियां पहुंचे और जमकर खरीददारी भी की.

पूनम मेले में उमडा आस्था का सैलाब, माना जाता है आदिवासियों का महाकुंभ
author img

By

Published : May 18, 2019, 11:10 PM IST

Updated : May 19, 2019, 12:05 AM IST

सिरोही. जिले के माउण्ट आबू में आज आदिवासियों के महाकुंभ माने जाने वाले 'पूनम मेला' का आयोजन हुआ. जिसमें हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के लोगों ने शिरकत की. मेले में हजारों की संख्या में युवक युवतियां भी पहुंचे और मेले मे भाग लिया. मेले को लेकर सुबह से ही माउण्ट आबू मे भारी भीड नजर आई. भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा के कडे़ बंदोबस्त किए गए थे.

पूनम मेले में उमडा आस्था का सैलाब, माना जाता है आदिवासियों का महाकुंभ


अपनों की अस्थियां की विसर्जित
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासियों के आस्था के केन्द्र माउण्ट आबू में पिपल की पूनम पर मेला आयोजित हुआ. जिसमें राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियों ने भाग लिया. मेले मे माउण्टआबू की प्राचीन नक्की लेक मे समाज के लोगों ने पितृ तर्पण किया. और अपने पूर्वजों की अस्थियां नक्की लेक मे विसर्जित की. मेले के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिसकर्मी लगाए गए और माकुल इन्तजाम किया गया. इस दौरान आदिवासी अपनी पारम्परिक वेशभूषा मे ढोल नगाड़ो के साथ नाचते नजर आये.

युवक-युवतियों ने चुने अपने जीवनसाथी

मेले मे हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के नौजवान युवक व युवतियों ने भी भाग लिया. अपनी परम्परा के अनुसार इन युवक व युवतियों ने मेले मे अपने अपने जीवनसाथी पसंद किये और मेले से उन्हें लेकर चले गए. मेले को देखते हुए रोडवेज ने अलग से बसों की व्यवस्था की थी. मेले मे भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस भी मुस्तैद रही.

सिरोही. जिले के माउण्ट आबू में आज आदिवासियों के महाकुंभ माने जाने वाले 'पूनम मेला' का आयोजन हुआ. जिसमें हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के लोगों ने शिरकत की. मेले में हजारों की संख्या में युवक युवतियां भी पहुंचे और मेले मे भाग लिया. मेले को लेकर सुबह से ही माउण्ट आबू मे भारी भीड नजर आई. भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा के कडे़ बंदोबस्त किए गए थे.

पूनम मेले में उमडा आस्था का सैलाब, माना जाता है आदिवासियों का महाकुंभ


अपनों की अस्थियां की विसर्जित
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासियों के आस्था के केन्द्र माउण्ट आबू में पिपल की पूनम पर मेला आयोजित हुआ. जिसमें राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियों ने भाग लिया. मेले मे माउण्टआबू की प्राचीन नक्की लेक मे समाज के लोगों ने पितृ तर्पण किया. और अपने पूर्वजों की अस्थियां नक्की लेक मे विसर्जित की. मेले के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिसकर्मी लगाए गए और माकुल इन्तजाम किया गया. इस दौरान आदिवासी अपनी पारम्परिक वेशभूषा मे ढोल नगाड़ो के साथ नाचते नजर आये.

युवक-युवतियों ने चुने अपने जीवनसाथी

मेले मे हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के नौजवान युवक व युवतियों ने भी भाग लिया. अपनी परम्परा के अनुसार इन युवक व युवतियों ने मेले मे अपने अपने जीवनसाथी पसंद किये और मेले से उन्हें लेकर चले गए. मेले को देखते हुए रोडवेज ने अलग से बसों की व्यवस्था की थी. मेले मे भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस भी मुस्तैद रही.

Intro:पूनम मेला मे उमडा आस्था का सैलाब
एंकर सिरोही जिले के माउण्ट आबू मे आज आदिवासियो के महाकुंभ माने जाने वाले पूनम पर मेला आयोजित हुआ जिसमे हजारो की संख्या मे आदिवासी समाज के लोगो ने शिरकत की ।मेले मे हजारो की संख्या युवक युवतियां भी पहुचे और मेले मे भाग लिया ।मेले को लेकर सुबह से ही माउण्ट आबू मे भारी भीड नजर आई ।भीड को देखते हुये प्रशासन द्वार सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएँ माकुल की हुई थी ।


Body:अपनो की अस्थियाँ की विसर्जित
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासियो के आस्था के केन्द्र माउण्ट आबू मे पिपलकी पूनम पर मेला आयोजित हुआ जिसमे राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियो ने भाग लिया । मेले मे माउण्टआबू की प्राचीन नक्कीलेक मे समाज के लोगो ने पितृतर्पण किया और अपने पूर्वजो की अस्थियाँ नक्कीलेक मे विसर्जित की ।मेले के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिसकर्मी लगाए गए माकुल इन्तजाम किया गया ।इस दौरान आदिवासी आदिवासी अपनी पारम्परिक वेशभूषा मे ढोल ढामाको के साथ नाचते नजर आये ।


Conclusion:युवक युवतियो ने चुने अपने जीवनसाथी
मेले मे हजारो की संख्या मे आदिवासी समाज के नोजवान युवक व युवतियों मे भाग लिया अपनी परम्परा के अनुसार मेले मे आये इन युवक व युवतियों मे मेले मे अपने अपने जीवनसाथी पसंद किये और मेले से उन्हे लेकर चले गए ।
मेले को देखते हुये रोडवेज ने अलग से बसो की व्यवस्था की थी मेले मे भीड को देखते हुये यातायात पुलिस भी मुस्तैद रही ।
बाइट स्थानीय आदिवासी

नोट खबर के विजुसल एफटीपी किये गए है।यह खबर दे प्लान की है ।

फ़ोल्डर नाम rj_srh_mela_0023
Last Updated : May 19, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.