सिरोही. कोरोना की दूसरी लहर का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है. रोजाना सैंकड़ों दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ सुखद तस्वीरें इंसानियत पर भरोसे को ओर मजबूत कर देती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला सिरोही में. गुरुवार आबूरोड के गांधीनगर में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गयी. मृतक महिला का पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित है. जिसके चलते बड़ा संकट खड़ा हो गया कि मृतका का अंतिम संस्कार कैसे किया जाये.
आबूरोड नगरपालिका के अध्यक्ष मगनदान चारण को जब सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर विधि विधान से मृतका का अंतिम संस्कार किया. महिला की मौत के बाद उसका शव घर पर ही पड़ा हुआ था. महिला का पूरा परिवार कोरोना के चलते हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. महिल के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. ऐसे में वार्ड वालों ने नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा को इसकी जानकारी दी.
जिसके बाद पालिकाध्यक्ष मगनदान एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और रात अधिक होने के चलते शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सके. जिसके बाद गुरुवार सुबह नगरपालिका ने बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया.