सिरोही: जिले (Sirohi) में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए. भूकंप के झटके (Earthquake In Sirohi) से डरे लोग घरों से बाहर निकले और अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले गए.
भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) रात्रि करीब 2.27 मिनट पर महसूस किए गए.जानकारी में सामने आया की भूकंप का केंद्र बिंदु जालोर (Epicenter Jalore) था. जमीन से 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था. वहीं इसकी तीव्रता 4.6 रही. भूकंप के झटके जिले के रेवदर, मण्डार, आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सों में महसूस किए गए.
पढ़ें-उत्तराखंड में आ सकता है सबसे विनाशकारी भूकंप, 200 साल से जमा है असीमित ऊर्जा
अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लोग एक दूसरों को फोन कर हालचाल व भूकंप के बारे में पूछ रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को भी भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए थे.