ETV Bharat / state

Earthquake In Sirohi: रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई भूकंप की तीव्रता, Epicenter जालोर - Epicenter

सिरोही में शुक्रवार देर रात भूकंप (Earthquake In Sirohi) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल (Richter Scale) में इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. भूकंप के झटकों (Bhukamp In Sirohi) से किसी भी नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि दहशत के मारे लोग घरों से बाहर जरूर निकल गए.

Earthquake In Sirohi
रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई भूकंप की तीव्रता, Epicenter जालोर
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:53 AM IST

सिरोही: जिले (Sirohi) में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए. भूकंप के झटके (Earthquake In Sirohi) से डरे लोग घरों से बाहर निकले और अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले गए.

भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) रात्रि करीब 2.27 मिनट पर महसूस किए गए.जानकारी में सामने आया की भूकंप का केंद्र बिंदु जालोर (Epicenter Jalore) था. जमीन से 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था. वहीं इसकी तीव्रता 4.6 रही. भूकंप के झटके जिले के रेवदर, मण्डार, आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सों में महसूस किए गए.

े्िि
म्ेि

पढ़ें-उत्तराखंड में आ सकता है सबसे विनाशकारी भूकंप, 200 साल से जमा है असीमित ऊर्जा

अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लोग एक दूसरों को फोन कर हालचाल व भूकंप के बारे में पूछ रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को भी भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए थे.

सिरोही: जिले (Sirohi) में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए. भूकंप के झटके (Earthquake In Sirohi) से डरे लोग घरों से बाहर निकले और अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले गए.

भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) रात्रि करीब 2.27 मिनट पर महसूस किए गए.जानकारी में सामने आया की भूकंप का केंद्र बिंदु जालोर (Epicenter Jalore) था. जमीन से 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था. वहीं इसकी तीव्रता 4.6 रही. भूकंप के झटके जिले के रेवदर, मण्डार, आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सों में महसूस किए गए.

े्िि
म्ेि

पढ़ें-उत्तराखंड में आ सकता है सबसे विनाशकारी भूकंप, 200 साल से जमा है असीमित ऊर्जा

अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लोग एक दूसरों को फोन कर हालचाल व भूकंप के बारे में पूछ रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को भी भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए थे.

Last Updated : Nov 20, 2021, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.