सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में जिला स्पेशल पुलिस टीम (DST) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब (Sirohi Liquor Smuggling Case) पकड़ी है. पुलिस ने एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस लगातार मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर शराब माफिया पर कार्रवाई कर रही है.
लेकिन आबकारी विभाग द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या मादक पदार्थों की तस्करी में आबकारी विभाग ने कहीं मौन स्वीकृति तो नहीं दे रखी है. जिले में अवैध रूप से शराब तस्करी और बिक्री हो रही है, लेकिन आबकारी के हाथ खाली हैं. जबकि इसके उलट पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
रविवार को डीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली और रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला में शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई शराब की कीमत (Liquor Smuggling in Sirohi) एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इससे पूर्व 9 जुलाई को भी पुलिस ने कार्रवाई कर एक करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी थी.