पिंडवाड़ा (सिरोही). सिरोही जिले के सरुपगंज थाना क्षेत्र के माण्डवाड़ा खालसा स्थित मुनिया बांध में नहा रहे एक बच्चे को (Crocodile drags boy bathing in Dam in sirohi) मगरमच्छ खींचकर पानी में ले गया. इस पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पुलिस जाप्ता मौजूद है. गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे हैं. हालांकि 2 घंटे बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार सरुपगंज थाना क्षेत्र के माण्डवाड़ा खालसा स्थित मुनिया बांध के ओवरफ्लो (Crocodile attacked child in Sirohi) में रविवार को कुछ बच्चे नहा रहे थे. इसी दौरान मगरमच्छ माण्डवाड़ा खालसा निवासी पप्पू पुत्र किरियाराम भील को खींचकर गहरे पानी मे लेकर चला गया. पानी में नहा रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मादाराम, स्वरुपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाप्त के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं वन विभाग की टीम और गोताखोरों को भी बुलवाया गया है. बच्चे की तलाश जारी है.