सिरोही. कोरोना के संकट काल में हर कोई अपनी उखड़ती सांसों को बचाने की जद्दोजहद में है. कोई घर पर उपचार कर रहा है तो कोई ज्यादा तबीयत खराब होने पर अस्पताल में इलाज करवा रहा है. कोरोना महामारी के बीच सिरोही जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है. परिजनों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण यहां मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
बता दें, सिरोही जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार देर रात तीन दिन से भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. इसको लेकर परिजनों ने कहा कि मरीज को अगर सही समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच जाती. उन्होंने चिकित्सा विभाग पर उचित देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में शमसुद्दीन हयात पिछले तीन दिनों से भर्ती था, लेकिन गुरुवार को अचानक उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 65 पर आ गया. इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन मशीन की जरूरत थी. परिजनों का कहना है कि उन्होंने पता किया कि अस्पताल में ऑक्सीजन मौजूद है, लेकिन नर्सिंग स्टाफ को बताने के बाद भी ऑक्सीजन मशीन का उपयोग नहीं किया गया. परिजनों का आरोप है कि जब मरीज की मौत हो गई तो स्टाफ ने आनन-फानन में मरीज को ऑक्सीजन देने की कोशिश की.