सिरोही. जिले के नगर परिषद और तीनों नगर पालिका में कांग्रेस से अपना परचम लहराया. उपसभापति पद के लिए कांग्रेस से जितेंद्रसिंघी वह भाजपा से मणि देवी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद भाजपा की मणि देवी ने नामांकन वापस ले लिया. जिसके चलते कांग्रेस के जितेंद्रसिंघी को निर्विरोध विजय घोषित किया गया. वहीं माउंट आबू में नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के रंजीत बनोधा, भाजपा के मांगीलाल काबरा व निर्दलीय के रूप में कांग्रेसी पार्षद विकास अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के करीब 2 घंटे बाद भाजपा के मांगीलाल काबरा, व निर्दलीय विकास अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस लिया. माउंट आबू में भी निर्विरोध कांग्रेस के रंजीत बनोधा उपाध्यक्ष पद पर विजय हुए. वहीं नगरपालिका पिंडवाड़ा की बात करें तो कांग्रेस की ओर से चेलाराम व भाजपा की ओर से नीता चौहान ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें वोटिंग हुई वोटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी को 13 मत व भाजपा के प्रत्याशी को 12 मत मिले. पिंडवाड़ा में मतदान में क्रॉस वोटिंग देखने को मिली. पिंडवाड़ा में कांग्रेस के चेलाराम उपाध्यक्ष पद पर विजय हुए.
यह भी पढ़ें- Exclusive: उदयपुर में बीजेपी ने 'पारस' को बनाया उप महापौर पद का प्रत्याशी
इसी प्रकार शिवगंज की बात करें तो शिवगंज में भी वोटिंग के जरिए नगर पालिका उपाध्यक्ष का चयन हुआ. कांग्रेस की चंपा देवी को 18 मत मिले. वहीं भाजपा के प्रत्याशी को 16 वोट मिले. जिसमें कांग्रेस के चंपा देवी विजय रही. इस प्रकार सिरोही नगर परिषद व तीनों नगर पालिकाओं में कांग्रेस में उपसभापति पद पर अपना कब्जा जमाया.
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भी कांग्रेस हुई विजयी :
सूरतगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष पद के बाद उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है आज हुए चुनाव में कांग्रेस के सलीम कुरैशी 14 वोटों जीतकर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. चुनाव में सलीम कुरेशी को 27 और भाजपा की मोहन कंवर को 13 वोट मिले. जबकि निर्दलीय प्रियंका कल्याणा को महज 2 वोट मिले. परिणामों की घोषणा होते ही कुरैशी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कुरैशी के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी और गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई.