सिरोही. यात्री सेवा समिति के सदस्यों की ओर से आबूरोड और मोरथला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रतीक्षालय बुकिंग, बुकिंग ऑफिस, मीटिंग हॉल, फूड प्लाजा ,शौचालय, प्लेटफॉर्म, सफाई व्यवस्था, खानपान इकाइयां ,पानी की व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता, वॉटर वेंडिंग मशीन और फुटओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया गया. साथ ही रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिन स्टालों पर रेलवे के नियम के अनुसार सामग्री उपलब्ध नहीं रखी थी, उन पर जुर्माना लगाया गया.
साथ ही यात्री सेवा समिति के सदस्यों ने रेल यात्रियों से भी बातचीत भी किया. समिति के सदस्यों कि ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान मौजूद यात्रियों से स्टेशन की सफाई, अधिकारियों का व्यवहार आदि के बारे में पूछा गया. जिस पर यात्रियों ने सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की. इस अवसर पर डीआरएम राजेश कश्यप, आदित्य मंगल ,महेश जवेरिया सहित अजमेर मंडल के अधिकारी मौजूद रहें.
ये पढ़ें: जयपुरः जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री सबस्टैंडर्ड मिलने पर 4 प्रतिष्ठानों पर लगाया जुर्माना
वहीं, यात्रियों ने आरोप लगाया कि स्टेशन पर गर्मियों के दिनों में नलों में अधिकारियों की मिलीभगत से पानी बंद कर दिया जाता है. जिस विषय में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है. अगर मामला सही पाया गया तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आगे से ऐसा नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने आबूरोड स्टेशन पर पंखे ,बेंच और फुटओवर ब्रिज पर टीन शेड लगाने को लेकर डीआरएम को निर्देश दिए.