सिरोही. जिले के आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर रविवार रात को एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार गुजरात के आनंद जिले के खम्बात निवासी लोग माउंट आबू घूमने आए हुए थे. वापस जाते समय माउंट आबू से कुछ दूरी पर वीरबाबा मंदिर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया.
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वही घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामस्वरुप जौहर भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. बताया जा रहा है बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके चलते बस चट्टान से टकरा गई और पलट गई. गनीमत रही बस रोड पर पलट गई, खाई में नहीं गिरी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.