ETV Bharat / state

ब्रह्माकुमारीज संस्था के पदाधिकारियों की बैठक हुई शुरू, देशभर से पहुंचे पदाधिकारी - Rajasthan Hindi news

सिरोही जिले के आबूरोड में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (Brahmakumaris Sansthan in Sirohi) की शुरुआत हुई. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Brahmakumaris Sansthan in Sirohi
Brahmakumaris Sansthan in Sirohi
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:43 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से शुरू हो गई है. यह बैठक ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. 7 दिन तक चलने वाले इस बैठक में 75 सूत्रीय एजेंडे के तहत विचार विमर्श होगा और देशव्यापी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी.

बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर चलाए जा रहे अभियानों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने बताया कि पूरे विश्व में शांति और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जानी चाहिए. साथ ही आपसी भाईचारा बढ़े, भारत विश्व गुरु बने इसके लिए भी आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है.

पढ़ें. नशामुक्ति के लिए ब्रह्मकुमारी संस्थान से केंद्र ने किया MoU, जनजागरूकता का मास्टर प्लान तैयार

अमेरिका से आई ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी ने कहा कि विश्व के देश भारत की ओर देख रहे हैं. दुनिया भर में तेजी से बढ़ती अनिश्चितता, युद्ध के माहौल के बीच भारत विश्व शांति की भूमिका निभाएगा. इसके लिए हमें राजयोग ध्यान तथा आध्यात्मिक ज्ञान से खुद को सजाने की जरूरत है. अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंति तथा संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से निश्चित तौर पर पूरे भारत के कोने-कोने में एक सकारात्मक संदेश जाएगा. जिन स्थानों पर संस्थान की शाखाएं नहीं हैं, वहां भी शीघ्र ही शाखाएं खोली जाएंगी.

राष्ट्रीय स्तर पर चलेगा नशामुक्ति अभियान: उन्होंने बताया कि भारत सरकार तथा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साथ नशामुक्ति अभियान के लिए हुए एमओयू पर चर्चा कर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाए जाएंगे. इसकी विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी. इसका पूरा विवरण संस्थान का मेडिकल प्रभाग उपलब्ध करा रहा है, जिसके तहत यह अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ें. राष्ट्रपति मुर्मू का राजस्थान दौरा: ब्रह्मकुमारी संस्थान की मुरली क्लास में लिया भाग, बीते दिनों को किया याद

इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यत: आत्म निर्भर किसान, जल जन अभियान, युवा सशक्तिरण, महिलाएं राष्ट्र की ध्वजवाहक, व्यसनमुक्त भारत, मेरा भारत स्वस्थ भारत आदि के अभियान चलाए जाएंगे. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 जनवरी, 2022 को जिन अभियानों को हरी झंडी दिखाई थी, उसकी सफलता के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा.

इस बैठक में सभी जोनल इंचार्ज, सबजोन प्रभारी, सभी प्रभागों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेशनल कोआर्डिनेटर, तथा वरिष्ठ सदस्य भाग ले रहे हैं. इस बैठक का उद्घाटन दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी, बीके जयन्ती, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी तथा कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय की उपस्थिति में किया गया.

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से शुरू हो गई है. यह बैठक ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. 7 दिन तक चलने वाले इस बैठक में 75 सूत्रीय एजेंडे के तहत विचार विमर्श होगा और देशव्यापी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी.

बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर चलाए जा रहे अभियानों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने बताया कि पूरे विश्व में शांति और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जानी चाहिए. साथ ही आपसी भाईचारा बढ़े, भारत विश्व गुरु बने इसके लिए भी आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है.

पढ़ें. नशामुक्ति के लिए ब्रह्मकुमारी संस्थान से केंद्र ने किया MoU, जनजागरूकता का मास्टर प्लान तैयार

अमेरिका से आई ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी ने कहा कि विश्व के देश भारत की ओर देख रहे हैं. दुनिया भर में तेजी से बढ़ती अनिश्चितता, युद्ध के माहौल के बीच भारत विश्व शांति की भूमिका निभाएगा. इसके लिए हमें राजयोग ध्यान तथा आध्यात्मिक ज्ञान से खुद को सजाने की जरूरत है. अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंति तथा संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से निश्चित तौर पर पूरे भारत के कोने-कोने में एक सकारात्मक संदेश जाएगा. जिन स्थानों पर संस्थान की शाखाएं नहीं हैं, वहां भी शीघ्र ही शाखाएं खोली जाएंगी.

राष्ट्रीय स्तर पर चलेगा नशामुक्ति अभियान: उन्होंने बताया कि भारत सरकार तथा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साथ नशामुक्ति अभियान के लिए हुए एमओयू पर चर्चा कर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाए जाएंगे. इसकी विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी. इसका पूरा विवरण संस्थान का मेडिकल प्रभाग उपलब्ध करा रहा है, जिसके तहत यह अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ें. राष्ट्रपति मुर्मू का राजस्थान दौरा: ब्रह्मकुमारी संस्थान की मुरली क्लास में लिया भाग, बीते दिनों को किया याद

इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यत: आत्म निर्भर किसान, जल जन अभियान, युवा सशक्तिरण, महिलाएं राष्ट्र की ध्वजवाहक, व्यसनमुक्त भारत, मेरा भारत स्वस्थ भारत आदि के अभियान चलाए जाएंगे. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 जनवरी, 2022 को जिन अभियानों को हरी झंडी दिखाई थी, उसकी सफलता के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा.

इस बैठक में सभी जोनल इंचार्ज, सबजोन प्रभारी, सभी प्रभागों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेशनल कोआर्डिनेटर, तथा वरिष्ठ सदस्य भाग ले रहे हैं. इस बैठक का उद्घाटन दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी, बीके जयन्ती, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी तथा कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय की उपस्थिति में किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.