सिरोही. अमीरगढ़ के दबेला गांव निवासी नीतू अपने पति के साथ सोमवार को आबूरोड के पास ऋषिकेश में मेला आयोजित हुआ था. इसमें बाइक सवार दंपति आ रहे थे. तभी मूंगथला के पास एक जालोर से कल्यान जाने वाली रोडवेज बस के चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी.
टक्कर से महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई. मौके पर ही महिला के पति और अन्य लोग राजकीय अस्पताल लेकर आए. जहां उपचार किया पर स्थिति गम्भीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया. वहीं रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के शव को एम्बुलेंस मे आबूरोड मोर्चरी लाया गया.
पढे़ं- सीकर के धानुका अस्पताल में सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
मोर्चरी शव लाने पर राजकीय मोर्चरी की हालत खस्ता देख परिजनों ने शव को मोर्चरी मे रखने से मना कर दिया. पूरी रात परिजन मोर्चरी के बाहर खड़ी एम्बुलेन्स के सामने बैठे रहे. लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया और ना मोर्चरी की सफाई करवाई गई. प्रशासनिक उदासीनता की यह तस्वीरें झकझोरने वाली है. मोर्चरी मे परिजनों ने गन्दगी के चलते शव को रखने से मना कर दिया. इसके बाद शव का 15 घन्टे बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.