ETV Bharat / state

सिरोही में मोर्चरी की बदहाली के चलते 15 घंटे शव रहा एंबुलेंस के अंदर - सिरोही लेटेस्ट खबर

सिरोही में प्रशासनिक लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है. जहां सोमवार शाम को एक सडक दुर्घटना मे एक महिला की मौत हो गई थी. जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी लाया गया. लेकिन मोर्चरी की बदहाल स्थिति को देखकर परिजनों ने शव को मोर्चरी मे रखने से मना कर दिया.

sirohi latest news, सिरोही लेटेस्ट खबर, bad condition of Morchari, couples accident in sirohi
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 2:15 PM IST

सिरोही. अमीरगढ़ के दबेला गांव निवासी नीतू अपने पति के साथ सोमवार को आबूरोड के पास ऋषिकेश में मेला आयोजित हुआ था. इसमें बाइक सवार दंपति आ रहे थे. तभी मूंगथला के पास एक जालोर से कल्यान जाने वाली रोडवेज बस के चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी.

15 घन्टे तक शव रहा एम्बुलेंस के अंदर

टक्कर से महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई. मौके पर ही महिला के पति और अन्य लोग राजकीय अस्पताल लेकर आए. जहां उपचार किया पर स्थिति गम्भीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया. वहीं रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के शव को एम्बुलेंस मे आबूरोड मोर्चरी लाया गया.

पढे़ं- सीकर के धानुका अस्पताल में सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

मोर्चरी शव लाने पर राजकीय मोर्चरी की हालत खस्ता देख परिजनों ने शव को मोर्चरी मे रखने से मना कर दिया. पूरी रात परिजन मोर्चरी के बाहर खड़ी एम्बुलेन्स के सामने बैठे रहे. लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया और ना मोर्चरी की सफाई करवाई गई. प्रशासनिक उदासीनता की यह तस्वीरें झकझोरने वाली है. मोर्चरी मे परिजनों ने गन्दगी के चलते शव को रखने से मना कर दिया. इसके बाद शव का 15 घन्टे बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

सिरोही. अमीरगढ़ के दबेला गांव निवासी नीतू अपने पति के साथ सोमवार को आबूरोड के पास ऋषिकेश में मेला आयोजित हुआ था. इसमें बाइक सवार दंपति आ रहे थे. तभी मूंगथला के पास एक जालोर से कल्यान जाने वाली रोडवेज बस के चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी.

15 घन्टे तक शव रहा एम्बुलेंस के अंदर

टक्कर से महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई. मौके पर ही महिला के पति और अन्य लोग राजकीय अस्पताल लेकर आए. जहां उपचार किया पर स्थिति गम्भीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया. वहीं रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के शव को एम्बुलेंस मे आबूरोड मोर्चरी लाया गया.

पढे़ं- सीकर के धानुका अस्पताल में सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

मोर्चरी शव लाने पर राजकीय मोर्चरी की हालत खस्ता देख परिजनों ने शव को मोर्चरी मे रखने से मना कर दिया. पूरी रात परिजन मोर्चरी के बाहर खड़ी एम्बुलेन्स के सामने बैठे रहे. लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया और ना मोर्चरी की सफाई करवाई गई. प्रशासनिक उदासीनता की यह तस्वीरें झकझोरने वाली है. मोर्चरी मे परिजनों ने गन्दगी के चलते शव को रखने से मना कर दिया. इसके बाद शव का 15 घन्टे बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

Intro:मोर्चरी की बदहाल स्थिति को देख मृतका के परिजनों ने जताया रोष,15घन्टे शव पडा रहा एम्बुलेंस मे

एंकर सिरोही जिले मे प्रशासनिक लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है जन्हा मौत के बाद भी शव को सकुन नही ।बात जिले के सबसे बडे शहर आबूरोड की जन्हा सोमवार शाम को एक सडक दुर्घटना मे एक महिला की मौत हो गई थी जिसपर शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी लाया गया पर मोर्चरी की बदहाल स्थिति को देख परिजनों ने शव को मोर्चरी मे रखने से मना कर दिया और शव को करीब 15घन्टे तक एम्बुलेंस मे रखा गया ।
Body:जानकारी के अनुसार अमीरगढ के दबेला गांव निवासी नीतू अपने पति के साथ सोमवार को आबूरोड के पास ऋषिकेश मे मेला आयोजित हुआ था ।जिसमे बाइक सवार दोनो दंपति आ रहे थे ।तभी मूँगथला के पास एक जालोर से कल्यान जाने वाली रोडवेज बस के चालक ने तेज गती व लापरवाही से चलाते हुये बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी जिससे महिला गम्भीर घायल हो गई मौके पर महिला के पति व अन्य लोग राजकीय अस्पताल लेकर आये जँहा उपचार किया पर स्थिति गम्भीर होने पर उसे गुजरात रैफर किया जन्हा बीच रास्ते मे महिला ने दम तोड दिया ।महिला के शव को एम्बुलेंस मे आबूरोड मोर्चरी लाया गया ।
Conclusion:मोर्चरी शव लाने पर राजकीय मोर्चरी की हालत खस्ता देख परिजनों ने शव को मोर्चरी मे रखने से मना कर दिया ।पूरी रात परिजन मोर्चरी के बाहर खडी एम्बुलेन्स के सामने बैठे रहे पर कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही आया और ना मोर्चरी की सफाई करवाई ।प्रशासनिक उदासीनता की यह तस्वीरें झकझोरने वाली है के इतनी लापरवाही कैसे हो सकती है मोर्चरी मे कोई परिजन गन्दगी के चलते शव को रख्ने से मना कर सके ।शव का 15घन्टे बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा गया ।

बाइट मृतका के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.