सिरोही. भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने भाजपा की जयपुर नगर निगम महापौर और पार्षदों के निलंबन मामले पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जयपुर नगर निगम की महापौर और पार्षदों को राजनैतिक दुर्भावना से निलम्बित कर कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है.
उन्होंने कहा कि 46 साल पहले जून महीने में ही इंदिरा गांधी ने भी देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी और ठीक इसी तरह जून महीने में ही इस तरह का अलोकतांत्रिक कदम उठाकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने साबित कर दिया कि वो उन्हीं के वंशज है. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस जीत नहीं पाई उस हार की बौखलाहट इस कदम में साफ झलकती है.
पुरोहित ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकण्डे अपनाए, बार-बार परिसीमन किया, बार-बार चुनाव स्थगित किए, सरकारी मशीनरी के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश की, जब इन सब में असफल हो गए तो तानाशाही पर उतर गए.
उन्होंने कहा कि पहले नगर निगम की कमेटियां भंग की, न्यायालय ने उन्हें पुनः बहाल किया, इसी तरह प्रदेश की अन्य नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम में सरकार का दुरुपयोग कर चुने हुए बोर्ड भंग करने की कोशिश की थी. थोड़े दिन पहले इसी तानाशाह सरकार ने मेयर के मना करने के बावजूद लॉकडाउन में ही दलितों की बस्ती उजाड़ दी थी.
पढ़ें- बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार
एक कम्पनी के साथ मिलकर सरकार भ्रष्टाचार करना चाहती है. इसलिए चुने हुए निकायों को भंग करने की अलोकतांत्रिक कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सड़क पर सदन में और न्यायालय में सरकार के इस तानाशाह रवैये के खिलाफ पूरजोर लड़ाई लड़ेगी.
भाजपा मंगलवार को प्रत्येक शक्तिकेन्द्र एवम मंडल स्तर पर करेगी धरना प्रदर्शनभाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने बताया कि भाजपा की जयपुर की नगर निगम महापौर और पार्षदों की निलंबन के खिलाफ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता 8 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे जिले के शक्तिकेन्द्र और प्रत्येक मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपेंगे. पुरोहित ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए सीमित संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देंगे.