सिरोही. राज्य के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शुक्रवार रात को भालू और पैंथर की मूवमेंट देखी गई. मौके से गुजर रहे लोगों ने इसे अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पैंथर का मूवमेंट रात में अचलगढ़ रोड पर देखा गया, जिसमे पैंथर सड़क पर चलता और सुरक्षा दिवार पर बैठा दिखाई दिया. जिसके बाद वह जंगल की ओर निकल गया. वहीं, भालुओं का एक पूरा कुनबा रोटरी स्कूल के सामने बने नगरपालिका के डंपिंग यार्ड में देखने को मिला. इस दौरान भालू भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में पहुंचे और कचरे में भोजन को तलाशते नजर आए.
अक्सर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में आते है भालू : माउंट आबू निवासी सुनील आचार्य ने बताया कि भालू अक्सर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र का रुख करते है. बीती रात को करीब 7 भालू एक साथ डंपिंग यार्ड में कचरे में भोजन तलाश करते नजर आए, जिसमें भालुओं का एक शावक भी उनके साथ था. उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी की तरफ से वन्य जीवों से लगातार सतर्क रहने और दूर रहने की स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सलाह दी जाती है.
पढ़ें : Panther in Jhalawar : बाघेर घाटी में दिखाई दिया पैंथर, लोगों में दहशत
दिन में अर्बुदा देवी मंदिर में दिखा भालू : शुक्रवार दोपहर को एक भालू अर्बुदा मंदिर की पहाड़ी पर नजर आया. मंदिर में दर्शन करने जा रहे पर्यटकों ने जब भालू को अपने करीब देखा तो वह रोमांचित हो उठे और भालू का वीडियो बनाने लगे. इस दौरान वहां मौजूद हर कोई भालू को अपने मोबाईल में कैद कर लेना चाहता था.