सिरोही. जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में गत 10 जून रात्रि में बदमाशों के एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार (ATM loot accused arrested by Sirohi Police) किया.
जानकारी के अनुसार गत 10 जून की रात्रि में सिरोही रेवदर हाईवे पर पावापुरी में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में अज्ञात आरोपियों ने धावा बोल दिया था. बदमाशों ने एटीएम के कैमरों के तार तोड़ दिए और कैमरा स्क्रीन पर काले रंग का स्प्रे छिड़क दिया था. इसके बाद सरिए से एटीएम मशीन उखाड़ कर पास ही जंगल में ले गए. यहां मशीन को तोड़कर उसमें रखे 6,23,000 रुपए चोरी कर फरार हो गए थे. घटना के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर एएसपी देवेंद्र शर्मा, सीओ घनश्याम वर्मा के सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी मदद ली गई.
मामले में अनादरा थानाधिकारी गीतासिंह के नेतृत्व वाली टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही घटना में काम ली गई कार व एक ट्रेलर को जब्त किया. गीतासिंह ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर टीम अलवर की तरफ भेजी गई, जहां 2 दिन तक अनुसंधान कर नासिर गैंग के बारे में जानकारी जुटाई गई. यह गैंग कुछ ही दिनों में रांची (झारखंड) में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाली थी.
पढ़ें: ATM Loot Case : घटना के बाद अलवर पहुंचे आईजी, कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश...
करीब 1400 किलोमीटर तक पीछा कर टीम ने झारखंड के चौपारण थाना क्षेत्र में ट्रेलर को रुकवाया एवं आरोपी जमशेद खां को दस्तयाब किया. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वे कुल 7 साथी हैं. जिसमें असलम उर्फ चिल्लू और संजय जोगी को भी गिरफ्तार किया गया. मामले में अभी चार आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है.