सिरोही. लॉकडाउन के बीच हिल स्टेशन की सड़कों पर एक बार फिर भालू सड़क पर विचरण करते दिखाई दिया. सिरोही के माउंट आबू में नाकेबंदी के पास भालू अपनी मस्ती में टहलता नजर आया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसकी तस्वीरें अपने मोबाइल कैमेरे में कैद की. भालू सड़क पर मौजूद कीड़े-मकोड़ों का सेवन करते कैमेरे में कैद हुआ है.
गौरतलब है कि कोरोनो वायरस संक्रमण के चलते अब पूरे देश में लॉकडाउन-2 लागू है. सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर रोक है, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में वन्य जीवों की सड़कों पर आवाजाही देखने को मिल रही है.
पढ़ें: पशु-पक्षियों के भोजन के लिए 'मिशन जीव सेवा' की हुई शुरूआत
माउंट आबू में लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान भी भालूओं का पूरा परिवार और पैंथर सड़कों पर विचरण करते देखा गया था. वहीं, अब एक बार फिर भालू सड़कों पर घूमते दिखाई दिया. भालू के दृश्य को वंहां मौजूद लोग ने देखा और मोबाइल कैमरे में कैद किया.
साथ ही बता दें कि माउंट आबू वन्य जीव अभ्यारण में भालूओं और पैंथर अक्सर देखने को मिलते है. लेकिन, लॉकडाउन में ये वन्य जीव सुनसान सड़कों पर विचरण करते दिख रहे हैं.