सिरोही. जिले में जिलाध्यक्ष के लिए कुल 7 भाजपा के नेताओं ने अपना नामाकंन भरा. वहीं, अब जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा में रार बढ़ती जा रही है. जिलाध्यक्ष के नामाकंन के दौरान भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिनेश भट्ट के सामने हंगामा मचाया. उस हंगामे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि जिलाध्यक्ष के नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्से में कार्यकर्ताओं ने टेबल पटकी, गाली गलौज भी किया. गनीमत रही कि मामला जल्दी शांत गया. दरअसल सिरोही जिले में 40 साल से अधिक उम्र के मंडल अध्यक्ष बनाने और नगर निकाय चुनाव के टिकट होटलों में बैठकर फाइनल करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नामांकन लेने पहुंचे जिला चुनाव प्रभारी दिनेश भट्ट के सामने नाराज कार्यकर्ताओं ने उनकी टेबल पटकी, गाली गलौज किया. अगर अन्य कार्यकर्ता बीच-बचाव नहीं करते तो नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी.
पढ़ेंः सिरोही: पंचायत चुनाव के लिए 17 दिसंबर से निकलेगी लॉटरी
कैलाश नगर मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह देवड़ा ने चुनाव प्रभारी पर धांधली कर संगठन को कमजोर करने का आरोप लगाया. वहीं, जिलाध्यक्ष के लिए कुल 7 नामाकंन भरे गए जिनमें से चार नामांकन सिर्फ पुरोहित समाज के थे. जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित, हिम्मतराम पुरोहित और अशोक पुुरोहित उसके अलावा जिला प्रमुख पायल परसरामपुरीया, पूर्व जिला महामंत्री विरेन्द्रसिंह चैहान और पिडंवाडा मडंल अध्यक्ष अशोक रावल ने अपने अपने नामाकंन भरे अब देखना होगा किसके सिर पर जिलाध्यक्ष का ताज सजता है.