सिरोही. जिले में गुमनाम बीमारी का कहर बढ़ता जा रहा है. फुलाबाई के बाद धनारी में भी गुमनाम (Child dies of unknown disease in sirohi) बीमारी से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. धनारी और (Unknown disease in sirohi) फुलाबाई खेड़ा के मृतक बच्चों के सामान लक्षण होने की बात सामने आ रही है. फुलाबाई खेड़ा में 7 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अमुसार शुक्रवार को सुबह धनारी के 5 वर्षीय बच्चे हितेश की तबीयत बिगड़ गई. आबूरोड के एक निजी अस्पताल से उसे रेफर किया गया लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई. दो दिन पहले बच्चे को तान आई जिसके बाद उसे दवाई दी गई. शुक्रवार सुबह अचानक से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आबूरोड ले जाया गया. निजी अस्पताल के चिकित्सक ने तबीयत ज्यादा खराब होने पर रेफर करने की बात कही. लेकिन अस्पताल से बाहर आते-आते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- सिरोही में अज्ञात बीमारी: आज दो और बच्चों की तबीयत बिगड़ी...मेडिकल टीमें कर रहीं सर्वे
गांव में दहशत का माहौल: घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं मृतक बच्चे के घर में मातम पसरा (Unknown disease in Sirohi Phulabai Kheda village) हुआ है. बच्चे की मौत के बाद चिकित्सा विभाग की टीम गांव ने घर-घर जाकर सर्वे शुरू किया. साथ ही बच्चे के हिस्ट्री के बारे में भी पता लगाया जा रहा है, कि उसकी तबीयत कुछ खाने से बिगड़ी या कोई और कारण है.
धनारी में बालक की मृत्यु निमोनिया से: कलेक्टर
फूलाबाई खेड़ा में बच्चों की आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें घरों में जाकर सर्वेक्षण कर रहीं हैं. इसमें अब तक 500 घरों का सर्वे किया जा चुका है. डॉ. प्रवीण अषवाल स्टेट नोडल ऑफिसर आईडीएसपी एवं डॉ. महेष कुमार गौतम कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही निरन्तर क्षैत्र में भ्रमण कर रहे हैं. अभी तक कोई नया रोगी नहीं मिला है. जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्राम नई धनारी में गोपाल माली के पुत्र हितेश (3) की मौत पर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि वह लगभग 20 दिन से खांसी, जुकाम एवं बुखार से पीड़ित था जिसका सरूपंगज के एक निजी हास्पिटल में इलाज चल रहा था. बीती रात तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. सम्भवतः मौत का कारण निमोनिया होना बताया गया है. कलेक्टर ने अफवाहों पर ध्यान देने के लिए कहा है.