ETV Bharat / state

ट्रेन में लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार - सिकंदराबाद-हिसार ट्रेन में लूट मामला

सिरोही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 जनवरी को सिकंदराबाद-हिसार ट्रेन में हुई लूट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है.

ट्रेन में लूट के आरोपी गिरफ्तार, accused arrested in train robbery of sirohi
ट्रेन में लूट के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:34 PM IST

सिरोही. राजकीय रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 जनवरी को सिकंदराबाद -हिसार ट्रेन में हुई लूट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी दिल्ली के है, जो बड़े शातिराना तरीके से ट्रेन में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों से पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है.

ट्रेन में लूट के आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को रात्रि में सिकंद्राबाद से हिसार जाने वाली ट्रेन के एसी कोच और स्लीपर कोच में अज्ञात बदमाशों की ओर से आबूरोड के बाद बनास -कोठार के बीच चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जहां अज्ञात चोरों ने करीब 7 लोगों के पास से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले उड़े थे. घटना के बाद यात्रियों ने मारवाड़ में हंगामा भी किया.

जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और सिरोही पुलिस सहित रेलवे की पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश की की गई.

आरोपियों की धरपकड़ में सायबर सेल का अहम योगदान रहा. आरोपी बड़े शातिरना तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. लूट वाली ट्रेन में भी इन आरोपियों की ओर से खुद का आरक्षण करवा रखा था. पुलिस मामले में आरोपियों से सख्त पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी कई मामला खुलने की संभावना है.

पढे़ं- गहलोत सरकार के राज में ना भगवान सुरक्षित है, ना इंसान- सतीश पूनिया

इनको किया गिरफ्तार

मौहम्मद दिलषाद पुत्र बुन्दूखा उम्र 45 साल जाति मुसलमान निवासी दिल्ली, मौहम्मद मुख्यतार उर्फ मुख्यतार सिंह पुत्र अजीज खान उम्र 46 साल जाति मुसलमान निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, आजाद पुत्र मौहम्मद हनीफ उम्र 46 साल जाति मुसलमान निवासी नार्थ गोन्ड़ा दिल्ली, सचिन पांचाल पुत्र धसीटा राम जाति पांचाल उम्र 37 साल निवासी गरंव समौली प्रताप नगर दिल्ली.

250 से ज्यादा वारदातो को दिया है अंजाम

पुलिस अधिक्षक भंवर सिंह नाथावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार हुए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इनकी की ओर से 250 से ज्यादा अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है.

सिरोही. राजकीय रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 जनवरी को सिकंदराबाद -हिसार ट्रेन में हुई लूट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी दिल्ली के है, जो बड़े शातिराना तरीके से ट्रेन में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों से पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है.

ट्रेन में लूट के आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को रात्रि में सिकंद्राबाद से हिसार जाने वाली ट्रेन के एसी कोच और स्लीपर कोच में अज्ञात बदमाशों की ओर से आबूरोड के बाद बनास -कोठार के बीच चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जहां अज्ञात चोरों ने करीब 7 लोगों के पास से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले उड़े थे. घटना के बाद यात्रियों ने मारवाड़ में हंगामा भी किया.

जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और सिरोही पुलिस सहित रेलवे की पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश की की गई.

आरोपियों की धरपकड़ में सायबर सेल का अहम योगदान रहा. आरोपी बड़े शातिरना तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. लूट वाली ट्रेन में भी इन आरोपियों की ओर से खुद का आरक्षण करवा रखा था. पुलिस मामले में आरोपियों से सख्त पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी कई मामला खुलने की संभावना है.

पढे़ं- गहलोत सरकार के राज में ना भगवान सुरक्षित है, ना इंसान- सतीश पूनिया

इनको किया गिरफ्तार

मौहम्मद दिलषाद पुत्र बुन्दूखा उम्र 45 साल जाति मुसलमान निवासी दिल्ली, मौहम्मद मुख्यतार उर्फ मुख्यतार सिंह पुत्र अजीज खान उम्र 46 साल जाति मुसलमान निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, आजाद पुत्र मौहम्मद हनीफ उम्र 46 साल जाति मुसलमान निवासी नार्थ गोन्ड़ा दिल्ली, सचिन पांचाल पुत्र धसीटा राम जाति पांचाल उम्र 37 साल निवासी गरंव समौली प्रताप नगर दिल्ली.

250 से ज्यादा वारदातो को दिया है अंजाम

पुलिस अधिक्षक भंवर सिंह नाथावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार हुए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इनकी की ओर से 250 से ज्यादा अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.