सिरोही. जिले में हुई बारिश के बाद लगातार नदी बांध और तालाब में लोगों के डूबने की खबरें सामने आ रही हैं. शुक्रवार को जिले में अलग-अलग जगह तीन हादसों में बरलूट, खेजड़िया और पोसालिया में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई.
पहली घटना के अनुसार बरलूट थाना क्षेत्र के ओड़ा बांध में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान ओड़ा गांव के ही गोमाराम वागरी के रूप में हुई. सूचना मिलने पर जावाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बाहर निकाला. एसआई शंकरलाल ने बताया कि ओड़ा गांव निवासी गोमाराम बुधवार से लापता था, जिसको काफी ढूंढा पर नहीं मिला. गुरुवार को थाने में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई. शुक्रवार को लापता युवक का शव बांध में मिला. जिसपर पर शव को बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया.
पढ़ेंः तालाब पर गए दो बच्चों की डूबने से मौत, मौत से जुड़े संस्कार के लिए गए थे परिवार के साथ
इसी प्रकार शिवगंज थाना क्षेत्र के खेजड़िया गांव के तालाब में गांव का अर्जुनलाल फिसलने से गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सांप दिया गया. तीसरी घटना पालडी एम थाना क्षेत्र के पोसालिया स्थित सुकड़ी नदी में घटित हुई. जहां 16 वर्षीय बालक नहाने गया था, तभी गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः तालाब में नहाने गए एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत, 3 परिवारों का उजड़ा संसार
पालडी एम थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि पोसालिया निवासी भवानी सिंह (16) पुत्र तेजसिंह अपने दोस्तों के साथ सुकड़ी नदी पर नहाने गए थे. तभी भवानी सिंह गहरे गड्डे में चला गया, जिसके चलते डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई. उधर जिले में लगातार हो रही डूबने की घटनाओ के बाद भी लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. प्रशासन की ओर से लोगों से बहते पानी से दूर रहने की अपील की जा रही है.