ETV Bharat / state

जुआ खेलते 28 जुआरी गिरफ्तार , पुलिस ने जप्त किए 7 लाख 50 हज़ार रुपए

सिरोही जिले में जुआ खेलते 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दावं पर लगी 7 लाख 50 हज़ार की रकम पुलिस ने जप्त कर ली. पकड़े गए आरोपी गुजरात और उदयपुर जिले के सलूंबर के है.

जुआ खेलते पकड़े गए 28 जुआरी
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:43 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने भाटनी गांव के पास स्थित माउंट वैली रिसोर्ट मे आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 28 लोगो को गिरफ्तार किया . मौके से दांव पर लगी 7लाख 50हज़ार की रकम भी बरामद की गई .पकड़ी गई जुआ राशि में 1लाख 96हज़ार नकद व 5 लाख 50हज़ार के टोकन मनी प्राप्त किए.

जुआ खेलते 28 जुआरी गिरफ्तार , पुलिस ने जप्त किए जुए के 7लाख 50हज़ार


जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिए आबूरोड शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार को सूचना मिली कि, भाटनी गांव के पास स्थित माउंट वैली रिसोर्ट में बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है और मौके पर करीब 40 लोग जुआ खेल रहे हैं . सूचना पर अनिल कुमार विश्नोई ने एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर आज सुबह रिसोर्ट पर छापा मारकर मौके से 28 लोगों को गिरफ्तार किया वही 1 लाख 96हज़ार नकद राशि व 5लाख 50 हज़ार क्लब टोकन मनी भी जप्त कि.

पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते भी बरामद किए. टोकनमनी में 1हज़ार के ,500,200,100,और 50रुपय के नोट थे जिसे दांव के लिये इस्तेमाल किया जा रहा था .


पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आबू रोड सदर थाना ले आई जहां पर पुलिस जुआरियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि लंबे समय से क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही थी.

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने भाटनी गांव के पास स्थित माउंट वैली रिसोर्ट मे आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 28 लोगो को गिरफ्तार किया . मौके से दांव पर लगी 7लाख 50हज़ार की रकम भी बरामद की गई .पकड़ी गई जुआ राशि में 1लाख 96हज़ार नकद व 5 लाख 50हज़ार के टोकन मनी प्राप्त किए.

जुआ खेलते 28 जुआरी गिरफ्तार , पुलिस ने जप्त किए जुए के 7लाख 50हज़ार


जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिए आबूरोड शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार को सूचना मिली कि, भाटनी गांव के पास स्थित माउंट वैली रिसोर्ट में बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है और मौके पर करीब 40 लोग जुआ खेल रहे हैं . सूचना पर अनिल कुमार विश्नोई ने एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर आज सुबह रिसोर्ट पर छापा मारकर मौके से 28 लोगों को गिरफ्तार किया वही 1 लाख 96हज़ार नकद राशि व 5लाख 50 हज़ार क्लब टोकन मनी भी जप्त कि.

पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते भी बरामद किए. टोकनमनी में 1हज़ार के ,500,200,100,और 50रुपय के नोट थे जिसे दांव के लिये इस्तेमाल किया जा रहा था .


पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आबू रोड सदर थाना ले आई जहां पर पुलिस जुआरियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि लंबे समय से क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही थी.

Intro: जुआ खेलते 28 लोगों को गिरफ्तार , दावं पर लगी थी 7लाख 50हज़ार की राशि ।
एंकर सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने ओर भाटनी गांव के पास स्थित माउंट वैली रिसोर्ट मे अल सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 28 लोगो को गिरफ्तार किया मौके से 7लाख 50हज़ार की जुआ राशि बरामद की गई ।पकड़ी गई जुआ राशि मे 1लाख 96हज़ार नकद व 5 लाख 50हज़ार के टोकन मनी प्राप्त किए ।पुलिस को मौके से जुआ खेलने वाली सामग्री ताश के पत्ते सहित कई प्रकार के टोकन बरामद किए पकड़े गए आरोपी गुजरात और उदयपुर जिले के सलूंबर के है।


Body: जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिए आबूरोड शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार को सूचना मिली कि और भाटनी गांव के पास स्थित माउंट वैली रिसोर्ट में बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है और मौके पर करीब 40 लोग जुआ खेल रहे हैं ।सूचना पर अनिल कुमार विश्नोई ने एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर अलसुबह रिसोर्ट पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की और मौके से 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया वही मौके पर 1 लाख 96हज़ार नकद राशि व 5लाख 50 हज़ार क्लब टोकन मनी प्राप्त किया गया। जिसका भी नकद राशि के एवज में उपयोग किया जा रहा था पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते सहित मनोरंजन की सामग्री बरामद की। टोकनमनी 1हज़ार ,500,200,100,व 50रुपय के थे जिसे दांव के लिये उपयोग किया जा रहा था ।


Conclusion: पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आबू रोड सदर थाना ले आई जहां पर पुलिस जुआरियों से पूछताछ कर रही है गौरतलब है कि लंबे समय से क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

बाइट अनिल कुमार विश्नोई,आबूरोड शहर थानाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.