ETV Bharat / state

Trailers Collided in Sirohi : दो ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक चालक जिंदा जला - Rajasthan Hindi news

सिरोही के कांडला हाईवे पर दो ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. इससे ट्रेलर में (2 Trailers caught fire after collision) भीषण आग लग गई. हादसे में एक ट्रेलर के चालक की जलकर मौत हो गई.

2 Trucks caught fire after collision in Sirohi
2 Trucks caught fire after collision in Sirohi
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 7:42 PM IST

दो ट्रेलर भिड़े, लगी आग

सिरोही. जिले के कांडला मेगा हाईवे पर रविवार को रेवदर मार्ग पर सिंदरथ के पास दो ट्रेलर में आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया. जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में शक्कर और दूसरे ट्रेलर में डामर भरा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने की सूचना पर सिरोही सदर थानाधिकारी बुद्धाराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और दमकल को बुलाया. दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से काबू पाया है. थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि हादसे में शक्कर से भरे ट्रेलर के चालक की मौत हो गई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार शाम को ये हादसा जिला मुख्यालय से महज 10-12 किलोमीटर दूरी पर हुआ था. हालांकि जिले का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा. तहसीलदार सुनीता चरण हादसे के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची.

पढ़ें. Fire in Dholpur: 33 केवी लाइन से टकराया डंफर, धू-धू कर जला, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान

एक पोटली में समाया शव : हादसे के समय चक्कर से भरे ट्रेलर का चालक निकल नहीं पाया. ट्रेलर में ही फंसे रहने के चलते उसकी मौत हो गई. समाजसेवी प्रकाश प्रजापपति व पुलिस की टीम ने शव को निकाला जो पूरी तरह जल चुका था. हादसे के बाद रेवदर सिरोही मार्ग पर जाम लग गया. आग पर काबू पाए जाने के बाद यातायात को एक तरफा एक सुचारू किया गया. करीब 1.30 घंटे से भी अधिक समय तक जाम लगा रहा.

दो ट्रेलर भिड़े, लगी आग

सिरोही. जिले के कांडला मेगा हाईवे पर रविवार को रेवदर मार्ग पर सिंदरथ के पास दो ट्रेलर में आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया. जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में शक्कर और दूसरे ट्रेलर में डामर भरा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने की सूचना पर सिरोही सदर थानाधिकारी बुद्धाराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और दमकल को बुलाया. दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से काबू पाया है. थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि हादसे में शक्कर से भरे ट्रेलर के चालक की मौत हो गई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार शाम को ये हादसा जिला मुख्यालय से महज 10-12 किलोमीटर दूरी पर हुआ था. हालांकि जिले का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा. तहसीलदार सुनीता चरण हादसे के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची.

पढ़ें. Fire in Dholpur: 33 केवी लाइन से टकराया डंफर, धू-धू कर जला, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान

एक पोटली में समाया शव : हादसे के समय चक्कर से भरे ट्रेलर का चालक निकल नहीं पाया. ट्रेलर में ही फंसे रहने के चलते उसकी मौत हो गई. समाजसेवी प्रकाश प्रजापपति व पुलिस की टीम ने शव को निकाला जो पूरी तरह जल चुका था. हादसे के बाद रेवदर सिरोही मार्ग पर जाम लग गया. आग पर काबू पाए जाने के बाद यातायात को एक तरफा एक सुचारू किया गया. करीब 1.30 घंटे से भी अधिक समय तक जाम लगा रहा.

Last Updated : Jan 22, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.