ETV Bharat / state

सिरोही: फायरिंग रेंज में मिले 2 जिन्दा बम, सेना ने किए निष्क्रिय - सिरोही में बम मिले

सिरोही के रोहिड़ा थाना अंतर्गत भारजा गांव में खेल मैदान में एक हैंड ग्रेनेड 36 व बावरिया नदी में दूसरा जिन्दा बम 84 एमएम सीजीआरएल पड़ा हुआ मिला. बम मिलने की सूचना पर क्षेत्र सनसनी फैल गई.

bombs found in firing range, bombs found in Sirohi
फायरिंग रेंज में मिले 2 जिन्दा बम
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 9:42 PM IST

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना अंतर्गत भारजा गांव में खेल मैदान में एक हैंड ग्रेनेड 36 व बावरिया नदी में दूसरा जिन्दा बम 84 एमएम सीजीआरएल पड़ा हुआ मिला. बम मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बम मिलने की सूचना ग्रामीणों ने रोहिड़ा पुलिस को दी. जिसके बाद रोहिड़ा थानाधिकारी हनुवंत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी सेना को सूचना दी.

फायरिंग रेंज में मिले 2 जिन्दा बम

जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा में सेना का फयरिंग रेंज है, जहां सेना के जवान अभ्यास के लिए आते हैं. ऐसे में कई बार बम नहीं फूटते हैं, जो जिन्दा ही जंगलों में मिलते हैं. ऐसे ही एक हैंड ग्रेनेड व बम मिले. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक बम खेल मैदान में व दूसरा बम भारजा में फायरिंग रेंज के पास बावरिया नाली में पड़ा हुआ है.

पुलिस व सीआरपीफ की टीम दोनों मौके पर पहुंची. आंतरिक सुरक्षा अकादमी माउंट आबू के निदेशक अरुण कुमार महानिरीक्षक तथा के थॉमस जोब उप महानिरीक्षक के मार्ग निर्देशन में उप कमांडेंट करतार सिंह कपूर के नेतृत्व में टीम ने 84 एमएम सीजीआरएल का बम तथा हैंड ग्रेनेड 36 को टीम द्वारा सावधानी पूर्वक दोनों बमों को डिफ्यूज किया गया.

पढ़ें- केलवाड़ा रेंज के वन विभाग की टीम पर वन माफिया ने की फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि भारजा फायरिंग रेंज में पूर्व में कई बार जिन्दा बम मिल चुके हैं और हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान गई थी. ऐसे में जिन्दा बम मिलने के बाद लोगों में एक डर का माहौल बना रहता है.

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना अंतर्गत भारजा गांव में खेल मैदान में एक हैंड ग्रेनेड 36 व बावरिया नदी में दूसरा जिन्दा बम 84 एमएम सीजीआरएल पड़ा हुआ मिला. बम मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बम मिलने की सूचना ग्रामीणों ने रोहिड़ा पुलिस को दी. जिसके बाद रोहिड़ा थानाधिकारी हनुवंत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी सेना को सूचना दी.

फायरिंग रेंज में मिले 2 जिन्दा बम

जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा में सेना का फयरिंग रेंज है, जहां सेना के जवान अभ्यास के लिए आते हैं. ऐसे में कई बार बम नहीं फूटते हैं, जो जिन्दा ही जंगलों में मिलते हैं. ऐसे ही एक हैंड ग्रेनेड व बम मिले. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक बम खेल मैदान में व दूसरा बम भारजा में फायरिंग रेंज के पास बावरिया नाली में पड़ा हुआ है.

पुलिस व सीआरपीफ की टीम दोनों मौके पर पहुंची. आंतरिक सुरक्षा अकादमी माउंट आबू के निदेशक अरुण कुमार महानिरीक्षक तथा के थॉमस जोब उप महानिरीक्षक के मार्ग निर्देशन में उप कमांडेंट करतार सिंह कपूर के नेतृत्व में टीम ने 84 एमएम सीजीआरएल का बम तथा हैंड ग्रेनेड 36 को टीम द्वारा सावधानी पूर्वक दोनों बमों को डिफ्यूज किया गया.

पढ़ें- केलवाड़ा रेंज के वन विभाग की टीम पर वन माफिया ने की फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि भारजा फायरिंग रेंज में पूर्व में कई बार जिन्दा बम मिल चुके हैं और हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान गई थी. ऐसे में जिन्दा बम मिलने के बाद लोगों में एक डर का माहौल बना रहता है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.