सिरोही. जिले के सिलदर गांव में सोमवार रात एक भालू ने किसान पर हमला कर दिया. पिता पर हमला होते देख किसान की बेटी ने भालू को लाठी से मारना शुरू किया. लगातार संघर्ष के बाद भालू को वहां से भागना (Daughter saved father from bear attack) पड़ा.
किसान पिता की 14 वर्षीय बेटी जोशना चौधरी ने बताया कि वह उसकी मां के साथ घर में सो रही थी, जबकि पिता बाहर सो रहे थे. रात्रि करीब 3 बजे डॉग्स के भौंकने की आवाज सुनने के बाद बाहर आकर देखा, तो उसके पिता पर एक भालू हमला करता दिखाई दिया. पहले तो यह दृश्य देखकर वह कांप उठी. हालांकि हिम्मत जुटाकर भालू पर लाठी से हमला कर दिया. उसकी मां भी लगातार भालू पर पत्थर मारती रही.
पढ़ें: बदमाशों ने बेटी को गन प्वाइंट पर लिया तो दुर्गा बन गई मां, भागने को मजबूर हो गए चेन स्नेचर
हमला करने के कारण भालू और भी ज्यादा आक्रामक हो गया एवं जोशना की तरफ झपटा. अंधेरे में ठीक से नहीं दिखने के कारण 7-8 मिनट के संघर्ष के बाद भालू वहां से भाग गया. लेकिन भालू के हमले से उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए. घायल पिता का गुजरात के मेहसाणा में उपचार जारी है. इस घटना के बाद हर तरफ जोशना के साहस की प्रशंसा की जा रही है. उसे पिता को बचाने के दौरान दिखाई हिम्मत और बहादुरी के लिए पुरस्कार देने की मांग की जा रही है.