ETV Bharat / state

सीकर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद अब जोन वाइज खुलेंगे फतेहपुर के बाजार - स्वास्थ्य विभाग

सीकर जिले के फतेहपुर में मंगलवार से बाजार जोन वाइज खुलेंगे. बाजार को 3 जोनों में बांटा गया है. हर दिन एक जोन खुलेगा तो दूसरे दोनों जोन बंद रहेंगे. मार्केट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की 2 टीमें मौजूद रहेंगी. जहां कोई भी व्यापारी या व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवा सकेगा.

Rajasthan News,  Zone wise markets will open in Fatehpur
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद अब जोन वाइज खुलेंगे फतेहपुर के बाजार
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 10:18 PM IST

फतेहपुर (सीकर). कस्बे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद बाजार अब जोन वाइज खुलेंगे. एक साथ लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए बाजार को तीन जोन में बांटकर खोला जाएगा. जिस दिन पहले जोन का नंबर होगा उस दिन दूसरे जोन बंद रहेंगे. यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी. इसके लिए एसडीएम शीलावती मीणा ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व व्यापारियों से बातचीत करके निर्णय लिया.

मार्केट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की 2 टीमें मौजूद रहेंगी

बाजार खोलने की यह नई व्यवस्था मंगलवार से शुरू होगी. एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस बाजार इलाके में काफी बढ़ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने बाजार बंद करवाकर इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया. इस दौरान संक्रमण के केसों में कमी हुई, जिसके बाद अब बाजार फिर से खोले जाएंगे. फिर से कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए पूरे बाजार को तीन जोन में बांटा है. जोन A, जोन B व जोन C में बाजार का पूरा इलाका शामिल किया गया है.

मंगलवार को जोन ए खुलेगा तो जोन बी व जोन सी वाले बाजार के इलाके बंद रहेंगे. वहीं, बुधवार को जोन बी खुलेगा और गुरूवार को जोन सी खुलेगा. यह व्यवस्था फिलहाल रविवार तक लागू की गई है. इसके बाद रिव्यू करके आगे फैसला लिया जाएगा.

पढ़ें: कोटा: कोरोना मरीजों के लिए जीवनदान बनीं प्लाज्मा थेरेपी, कई मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

बाजार में ही करवा कोरोना टेस्ट

जिस दिन जो जोन खुलेगा उस जोन में सैम्पल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी. धानुका अस्पताल प्रभारी डॉ. एसएन सबल ने बताया कि दो टीमें बाजार इलाके में तैनात की जाएंगी. अगर किसी भी व्यापारी या व्यक्ति को कोरोना संबंधित कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो वह जांच करवा सकता है. बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह दस से बारह बजे तक तैनात रहेंगी. इसके अलावा कस्बे का कोई भी व्यक्ति जिसे कोरोना की जांच करवानी हो वो राजकीय धानुका अस्पताल में सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर बारह बजे तक अपनी जांच करवा सकता है.

फतेहपुर (सीकर). कस्बे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद बाजार अब जोन वाइज खुलेंगे. एक साथ लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए बाजार को तीन जोन में बांटकर खोला जाएगा. जिस दिन पहले जोन का नंबर होगा उस दिन दूसरे जोन बंद रहेंगे. यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी. इसके लिए एसडीएम शीलावती मीणा ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व व्यापारियों से बातचीत करके निर्णय लिया.

मार्केट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की 2 टीमें मौजूद रहेंगी

बाजार खोलने की यह नई व्यवस्था मंगलवार से शुरू होगी. एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस बाजार इलाके में काफी बढ़ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने बाजार बंद करवाकर इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया. इस दौरान संक्रमण के केसों में कमी हुई, जिसके बाद अब बाजार फिर से खोले जाएंगे. फिर से कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए पूरे बाजार को तीन जोन में बांटा है. जोन A, जोन B व जोन C में बाजार का पूरा इलाका शामिल किया गया है.

मंगलवार को जोन ए खुलेगा तो जोन बी व जोन सी वाले बाजार के इलाके बंद रहेंगे. वहीं, बुधवार को जोन बी खुलेगा और गुरूवार को जोन सी खुलेगा. यह व्यवस्था फिलहाल रविवार तक लागू की गई है. इसके बाद रिव्यू करके आगे फैसला लिया जाएगा.

पढ़ें: कोटा: कोरोना मरीजों के लिए जीवनदान बनीं प्लाज्मा थेरेपी, कई मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

बाजार में ही करवा कोरोना टेस्ट

जिस दिन जो जोन खुलेगा उस जोन में सैम्पल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी. धानुका अस्पताल प्रभारी डॉ. एसएन सबल ने बताया कि दो टीमें बाजार इलाके में तैनात की जाएंगी. अगर किसी भी व्यापारी या व्यक्ति को कोरोना संबंधित कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो वह जांच करवा सकता है. बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह दस से बारह बजे तक तैनात रहेंगी. इसके अलावा कस्बे का कोई भी व्यक्ति जिसे कोरोना की जांच करवानी हो वो राजकीय धानुका अस्पताल में सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर बारह बजे तक अपनी जांच करवा सकता है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.