ETV Bharat / state

नीमकाथाना RUB निर्माण प्रकरण: धरने के 48वें दिन महिलाओं ने सत्संग कर विरोध जताया, कहा- तेज करेंगे आंदोलन - सांसद स्वामी सुमेधानंद

रेवाडी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर फाटक संख्या 76 पर अंडरपास निर्माण बंद होने और आरओबी को नयाबास रोड पर उतारने की मांग पर 48 वें दिन भी क्रमिक अनशन और धरना जारी रहा. रेलवे ने उक्त मांगों को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार और रुडसिको से 50% अतिरिक्त राशि खर्च करने की स्वीकृति और नगरपालिका से भूमि की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है.

Municipal administration neemkathana, sikar news, neemkathana news,
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:47 AM IST

नीमकाथाना(सीकर). रेवाडी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर फाटक संख्या 76 पर अंडरपास निर्माण बंद होने और आरओबी को नयाबास रोड पर उतारने की मांग पर 48वें दिन भी क्रमिक अनशन और धरना जारी रहा. रेलवे ने उक्त मांगों को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार और रुडसिको से 50% अतिरिक्त राशि खर्च करने की स्वीकृति व नगरपालिका से भूमि की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है. जवाब मे पालिका ने रेलवे से प्रोजेक्ट डिजाइन मांगा है.

धरने के 48वें दिन महिलाओं का सतसंग

बता दें कि संघर्ष समिति 48 दिन से अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन और धरना दे रही है. इस दौरान समिति का शिष्टमंडल सांसद स्वामी सुमेधानंद के साथ रेलमंत्री से मिला. उन्होंने जयपुर में डीआरएम को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी.

यह भी पढे़ - जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

नगरपालिका प्रशासन पर डबल बॉक्स अंडरपास और आरओबी को नयाबास रोड़ पर उतारने का प्रस्ताव लेने का दबाव बनाया. नतीजन, बोर्ड ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया. जो कलेक्टर के जरिए डीएलबी और रेलवे को भेजा गया. मामले मे भूमि अधिग्रहण के लिए अधिकारी की नियुक्ति होनी है. ताकि आरयूबी के लिए अप्रोच हेतु जमीन लेने की कार्रवाई आगे बढे.

प्रस्ताव पर रेलवे ने आरयूबी डबल बॉक्स करने और आरओबी को नयाबास रोड पर उतारने की मंजूरी दी. इस पर खर्च होने वाली अतिरिक्त राशि का 50% व भूमि की उपलब्धता राज्य सरकार और नगरपालिका को सुनिश्चित करनी होगी. इसके बाद भी मामला आगे नहीं बढा. जिससे लोगों में नाराजगी है. शनिवार को महिलाएं भी धरने मे शामिल हुई.

यह भी पढे़ - प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

इसके साथ ही महिलाओं ने घंटों सत्संग और भजन कर सरकार से मांगें पूरी करने का आग्रह किया. संघर्ष समिति संयोजक सांवलराम यादव ने कहा विधायक के निर्देश के बावजूद पालिकाध्यक्ष लोगों को भ्रमित कर रहे है. इसके विरोध मे 5 अगस्त को धरनास्थल पर पालिकाध्यक्ष का पुतला दहन करेंगे.

नीमकाथाना(सीकर). रेवाडी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर फाटक संख्या 76 पर अंडरपास निर्माण बंद होने और आरओबी को नयाबास रोड पर उतारने की मांग पर 48वें दिन भी क्रमिक अनशन और धरना जारी रहा. रेलवे ने उक्त मांगों को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार और रुडसिको से 50% अतिरिक्त राशि खर्च करने की स्वीकृति व नगरपालिका से भूमि की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है. जवाब मे पालिका ने रेलवे से प्रोजेक्ट डिजाइन मांगा है.

धरने के 48वें दिन महिलाओं का सतसंग

बता दें कि संघर्ष समिति 48 दिन से अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन और धरना दे रही है. इस दौरान समिति का शिष्टमंडल सांसद स्वामी सुमेधानंद के साथ रेलमंत्री से मिला. उन्होंने जयपुर में डीआरएम को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी.

यह भी पढे़ - जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

नगरपालिका प्रशासन पर डबल बॉक्स अंडरपास और आरओबी को नयाबास रोड़ पर उतारने का प्रस्ताव लेने का दबाव बनाया. नतीजन, बोर्ड ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया. जो कलेक्टर के जरिए डीएलबी और रेलवे को भेजा गया. मामले मे भूमि अधिग्रहण के लिए अधिकारी की नियुक्ति होनी है. ताकि आरयूबी के लिए अप्रोच हेतु जमीन लेने की कार्रवाई आगे बढे.

प्रस्ताव पर रेलवे ने आरयूबी डबल बॉक्स करने और आरओबी को नयाबास रोड पर उतारने की मंजूरी दी. इस पर खर्च होने वाली अतिरिक्त राशि का 50% व भूमि की उपलब्धता राज्य सरकार और नगरपालिका को सुनिश्चित करनी होगी. इसके बाद भी मामला आगे नहीं बढा. जिससे लोगों में नाराजगी है. शनिवार को महिलाएं भी धरने मे शामिल हुई.

यह भी पढे़ - प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

इसके साथ ही महिलाओं ने घंटों सत्संग और भजन कर सरकार से मांगें पूरी करने का आग्रह किया. संघर्ष समिति संयोजक सांवलराम यादव ने कहा विधायक के निर्देश के बावजूद पालिकाध्यक्ष लोगों को भ्रमित कर रहे है. इसके विरोध मे 5 अगस्त को धरनास्थल पर पालिकाध्यक्ष का पुतला दहन करेंगे.

Intro:नीमकाथाना(सीकर)
रेवाडी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर फाटक संख्या 76 पर अंडरपास निर्माण बंद होने व आरओबी को नयाबास रोड़ पर उतारने की मांग पर 48वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा. रेलवे ने उक्त मांगो को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार व रुडसिको से 50% अतिरिक्त राशि खर्च करने की स्वीकृति व नगरपालिका से भूमि की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है. जबाब मे पालिका ने रेलवे से प्रोजेक्ट डिजाइन मांगा है.Body:
संघर्ष समिति 48 दिन से मांगों को लेकर क्रमिक अनशन व धरना दे रही है. इस दौरान समीति का शिष्टमंडल सांसद स्वामी सुमेधानंद के साथ रेलमंत्री से मिला. जयपुर में डीआरएम को ज्ञापन देकर मांग रखी. नगरपालिका प्रशासन पर डबल बाँक्स अंडरपास व आरओबी को नयाबास रोड़ पर उतारने का प्रस्ताव लेने का दबाव बनाया. नतीजा बोर्ड़ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया. जो कलेक्टर के जरिए डीएलबी व रेलवे को भेजा गया. मामले मे भूमि अधिग्रहण के लिए अधिकारी की नियुक्ति होनी है. जिसके बाद आरयूबी के लिए अप्रोच हेतु जमीन लेने की कार्रवाई आगे बढे. प्रस्ताव पर रेलवे ने आरयूबी डबल बाँक्स करने एवं आरओबी को नयाबास रोड़ पर उतारने की मंजूरी दी. इस पर खर्च होने वाली अतिरिक्त राशि का 50% व भूमि की उपलब्धता राज्य सरकार व नगरपालिका को सुनिश्चित करनी होगी. इसके बाद भी मामला आगे नहीं बढा. जिससे लोगों मे नाराजगी है. शनिवार को महिलाएं धरने मे शामिल हुई. घंटो सतसंग व भजन कर सरकार से मांग पूरी करने का आग्रह किया. संघर्ष समिति संयोजक सांवलराम यादव ने कहा विधायक के निर्देश के बावजूद पालिकाध्यक्ष लोगों को भ्रमित कर रहे है. विरोध मे 5 अगस्त को धरनास्थल पर पालिकाध्यक्ष का पुतला दहन करेंगे.Conclusion:रेवाडी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर फाटक संख्या 76 पर अंडरपास निर्माण बंद होने व आरओबी को नयाबास रोड़ पर उतारने की मांग पर 48वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा. रेलवे ने उक्त मांगो को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार व रुडसिको से 50% अतिरिक्त राशि खर्च करने की स्वीकृति व नगरपालिका से भूमि की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है. जबाब मे पालिका ने रेलवे से प्रोजेक्ट डिजाइन मांगा है.

बाइट 1-आशा देवी काँलोनीवासी
बाइट 2- प्रेम देवी, काँलोनीवासी
बाइट 3- मीना देवी, काँलोनीवासी
बाइप 4- विधायक सुरेश मोदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.