सीकर. जिले में शनिवार को सुबह-सुबह मौसम ने अचानक करवट बदल ली है और जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. अमूमन फाल्गुन के महीने में जिले में कोहरा नहीं देखा जाता लेकिन शनिवार सुबह अचानक कोहरा छाने से लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, सर्दी का असर भी बढ़ गया है.
सीकर जिले के फतेहपुर के मौसम केंद्र में शनिवार को सुबह का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को बादल छाने से कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर लगातार महसूस किया जा रहा था.
पढ़ें: स्पेशल: शुरू हो गया शेखावाटी का चंग धमाल, होली के 2 दिन पहले तक मचेगी धूम
फिर शनिवार को सुबह से ही जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छाया है और सर्दी का असर बढ़ता हुआ महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से सर्दी का असर बढ़ गया है और अगले कुछ दिनों तक जिले में बूंदाबांदी भी हो सकती है.
इस वक्त रबी की फसलों के पकाई का समय चल रहा है और अगर इस वक्त बारिश होती है तो किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगी यह बारिश क्योंकि इस बार सर्दी के सीजन में मावठ भी नहीं हुई है इसलिए फसलें हर वर्ष से कुछ जियादा ही कमजोर दिखाई दे रही हैं.