फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कस्बे में एक हफ्ते पहले 2 नेताओं के समर्थकों में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ था. कस्बे के वार्ड-12 में हुए 2 गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत में इस्तेमाल धारधार हथियार बरछी को पुलिस ने एक गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही के बाद जब्त कर लिया है. साथ ही झगड़ा कर रहे कई लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है.
कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि जून महीने में ही वार्ड-12 में पूर्व पार्षद असगर ठेकेदार और कासम मोयल के समर्थकों के बीच हिंसक भिड़ंत हुई थी. दोनों गुटों में राजनीतिक प्रतिद्वंदता है और कई साल से दोनों के समर्थको में आमना-सामना होता रहा है. नगरपालिका परिसीमन के बाद अब दोनों एक ही वार्ड में आ गए हैं और वर्चस्व की लड़ाई के कारण दोनों के समर्थकों में झगड़ा होता है.
पढ़ें: कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
सिंह के मुताबिक आगामी नगरपालिका चुनाव को देखते हुए एसपी ने दोनों पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैंं. पूर्व पार्षद असगर ठेकेदार और कासम मोयल के समर्थकों के बीच धारधार हथियारों से हुई भिड़ंत के कई वीडियो कस्बे में वायरल हुए हैं और आमजन की तीखी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर दिखाई दी है.
कोतवाल उदय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो की गहनता से जांच कर गुरूवार को पुलिस ने वार्ड-11 के रहने वाले सदाब परिहार पुत्र गुलाम परिहार को कस्बे की दरगाह शेर सुल्तान के पास से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर बरछी बरामद की. दोनों पक्षों ने झगडे़ में क्रॉस केस दर्ज करवाया था और 10 लोग मारपीट में घायल हुए हैं. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और 40 लोगों को पाबंद किया है.