फतेहपुर (सीकर). इलाके के आसास गांव में लोगों ने इकट्ठा होकर एक प्लॉट की दीवार को तहस-नहस कर दिया. प्लाट के मालिक और परिजनों ने विरोध किया, तो उन पर भी पथराव किया. सैकड़ों लोगों के तांडव की इस घटना को लोगों ने वीडियो में कैद कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गांव में हुनता राम कुमावत ने जौहड़ के पास एक प्लॉट के लिए चारदीवारी का निर्माण किया था. इसको लेकर गांव के काफी लोग विरोध कर रहे थे. वहीं मालिक का कहना था कि यह उसकी पटे शुदा जमीन है. रविवार को सुबह गांव के हजारों लोग इकट्ठे होकर यहां पहुंचे और उन्होंने दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया. इन्होंने चारों तरफ से दीवार को तोड़ दिया. जिस पर परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उन पर पथराव कर दिया.
पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर स्थित है बम वाली देवी 'तनोट माता', 1965 के युद्ध में हुआ था ये चमत्कार
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया. पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिनकी तलाश की जा रही है. उधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.