खंडेला (सीकर). कोविड-19 जैसी महामारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है. वहीं कुछ युवा मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में राकेश सैनी और हंसराज तंवर अपने सब्जी और फल-फ्रूट के ठेलों की आमदनी का सेवा भारती संस्थान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वितरित कर रहे हैं. ये लोग रोज 110 भोजन पैकेज बनाकर बांट रहे हैं.
राकेश और हंसराज मेहनत की कमाई से भोजन का कच्चा सामान खरीद कर, स्वयं अपने हाथों से चपातियां और सब्जी बनाकर भूखे परिवारों को सेवा भारती संस्थान की ओर से भोजन वितरित कर रहे हैं. राकेश कुमार सैनी ने बताया कि वो खण्डेला के मुख्य बस स्टैंड पर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं.
इस समय कोरोना महामारी से पीड़ित है. ऐसे समय में लोगों की ओर से जरूरतमन्दों की मदद की जा रही है. उन्होंने अन्य को मदद कार्य करते हुए, देखा तो उनके मन में भी जरूरतमन्दों की मदद करने का विचार आया और उन्होंने साथियों के साथ मिलकर यह कार्य शुरू कर दिया. सभी साथी मिलकर खाना तैयार करते हैं और जरूरतमन्दों के घरों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं.
कस्बेवासियों की ओर से इन युवाओं के हौसला अफजाई के लिए उनका अभिनन्दन और आभार व्यक्त किया. सेवा भारती रसोई में निस्वार्थ लोगों की सेवा के लिए भोजन बनाने हेतु कैलाश कुमावत, मुकेश शर्मा, मक्खन सैनी, शंकर पारीक, राहुल सैनी, भोमाराम सैनी, जयसिंह शेखावत, संदीप सैनी, भी भोजन बनाने में मदद कर रहे हैं.