सीकर. जिले में जिला पुलिस विभाग की ओर से एक अनूठी पहल की गई है. पुलिस कर्मी और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने पर उनके इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.
विभाग के दो वाहनों को एंबुलेंस के रूप में तैयार किया गया है. शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने फीता काटकर उद्घाटन किया. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस लाइन में स्थित डिस्पेंसरी के पास 2-3 बड़े हॉल को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया गया है.
पढ़ें: नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी ने कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
विभाग के पुलिस कर्मी अगर कोरोना संक्रमित होते हैं तो कोविड केयर सेंटर में उनका इलाज किया जाएगा. SP ने बताया कि वर्तमान में सेंटर में 11ऑक्सीजन बेड हैं. जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर 30 तक किया जा सकता है. यहां ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं.
विभाग के ही दो वाहनों को एंबुलेंस के रूप में तैयार किया गया है ताकि पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य संक्रमित होते हैं तो उन्हें सेंटर तक लाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सके.