श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में बुधवार शाम को 2 अज्ञात बाइक सवार युवक एक विवाहिता महिला को घायल व बेहोशी की हालत में स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टर से इलाज कराने की बात कहकर अस्पताल में महिला को छोड़कर फरार हो गए. काफी देर तक युवकों के नहीं आने पर निजी अस्पताल के डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉ. सुरेन्द्र जांगिड़ ने प्राथमिक उपचार देकर महिला को जयपुर के लिए रैफर कर दिया.
इस मामले में पुलिस देर रात तक महिला की पहचान करने में जुटी रही, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे देखकर युवकों के हुलिए से पहचान करने में जुटी है. साथ ही परिजनों की तलाश भी जारी है.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: दिवाली नजदीक आई तो चमकने लगा कुम्भकारों की उम्मीदों का दीपक
निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एमपी तिवाड़ी ने बताया कि दो युवक देर शाम एक महिला को बेहोशी की हालत में लेकर आए थे. जिसके सिर में चोट थी और नाक से खून बह रहा था. महिला को दौरे भी आ रहे थे. युवकों को महिला को बड़े अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया. इस पर दोनों युवकों ने गाड़ी लेकर आने की बात कही. इस पर उन्होंने अस्पताल की एंबुलेस ले जाने की बात भी कही, लेकिन दोनों युवक मोबाइल पर बात करते करते मौके से फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सरकारी अस्पताल पहुचाया, जहां से जयपुर रेफर किया गया है.