खंडेला (सीकर). जिले के रींगस में NH-52 पर सिमारला जागीर मोड़ के पास जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे कंटीले तारों से भरा हुआ एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे श्याम श्रद्धालुओं पर पलट गया. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है.
वहीं, दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक के नीचे दबने से पुनीत (30) पुत्र हरिशंकर निवासी जयपुर, दिलीप सोनी (25) पुत्र अशोक कुमार निवासी जयपुर घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें- नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह : वार्ता करने पहुंचे महेश जोशी, किसानों ने उलटे पैर लौटाया
साथ ही दो मृतकों में से एक की शिनाख्त राहुल (25) पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी जयपुर के रूप में हुई है. जिस के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.