ETV Bharat / state

सीकर : स्विफ्ट कार और हार्वेस्टर मशीन में टक्कर, दो की मौत और दो घायल

सीकर जिले के रामगढ़ थानान्तर्गत स्विफ्ट कार और हार्वेस्टर मशीन में आपस में टक्कर हो गई. जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए.

फतेहपुर में सड़क दुर्घटना, road accident in fatehpur
स्विफ्ट कार और हार्वेस्टर मशीन में टक्कर
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:30 PM IST

फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के रामगढ़ थानान्तर्गत स्विफ्ट कार और हार्वेस्टर मशीन में आपस में टक्कर हो गई. जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि एन.एच. 58 पर खोटिया और रूकनसर के बीच में स्विफ्ट डिजायर और हार्वेस्टर मशीन के बीच में टक्कर हो गई.

फतेहपुर में सड़क दुर्घटना

जिससे घायल लोगों को रामगढ़ के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उन्हें फतेहपुर के धानुका अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान अजमेर जिले के फतेहपुरा ग्राम निवासी जगदीश पुत्र दुर्गाराम और सत्यनारायण पुत्र मूलाराम कुमावत के रूप में हुई है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पढ़ेंः राजस्थान में संयुक्त किसान मोर्चा के टोल बंदी आंदोलन को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने क्या कहा?

बता दें कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और गाड़ी की पहचान ही नहीं हो पा रही है. वाहनों की टक्कर संभवतया ओवरटेक करने के चक्कर में हो गई है जिससे कार सामने से आ रही हार्वेस्टर मशीन में जा घुसी है. दोनों की वाहनों को जब्त कर लिया गया है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे.

फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के रामगढ़ थानान्तर्गत स्विफ्ट कार और हार्वेस्टर मशीन में आपस में टक्कर हो गई. जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि एन.एच. 58 पर खोटिया और रूकनसर के बीच में स्विफ्ट डिजायर और हार्वेस्टर मशीन के बीच में टक्कर हो गई.

फतेहपुर में सड़क दुर्घटना

जिससे घायल लोगों को रामगढ़ के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उन्हें फतेहपुर के धानुका अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान अजमेर जिले के फतेहपुरा ग्राम निवासी जगदीश पुत्र दुर्गाराम और सत्यनारायण पुत्र मूलाराम कुमावत के रूप में हुई है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पढ़ेंः राजस्थान में संयुक्त किसान मोर्चा के टोल बंदी आंदोलन को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने क्या कहा?

बता दें कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और गाड़ी की पहचान ही नहीं हो पा रही है. वाहनों की टक्कर संभवतया ओवरटेक करने के चक्कर में हो गई है जिससे कार सामने से आ रही हार्वेस्टर मशीन में जा घुसी है. दोनों की वाहनों को जब्त कर लिया गया है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.