सीकर. जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के बाजिवास और कांटिया गांव के बीच खदान में भरे पानी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगने पर सीकर से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया. इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका.
बता दें, दोनों मृतकों के खदान के किनारे मोबाइल, कपड़े और जूते मिलने से लोगों को युवकों के डूबने की जानकारी मिली. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत की. सफलता नहीं मिलने पर प्रशासन ने सीकर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शवों को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला.
यह भी पढ़ेंः मेडिकल फैसिलिटी डेवलप करने के लिए भू-उपयोग परिवर्तन में राजस्थान सरकार ने दी बड़ी राहत
दांतारामगढ़ सीआई हिम्मत सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह राजपूत और विरेन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह दरोगा दोनों बाजियावास गांव के निवासी थे. दोनों आपस में जिगरी दोस्त थे. दोनों चार-पांच दिन से रोज लगातार खदान में नहाने आ रहे थे. वे शुक्रवार को भी नहाने के लिए खदान पर आये थे, लेकिन रोज की तरह घर नहीं लौट सके. विरेन्द्र सिंह परिवार में अपनी बहन से बड़ा था. वहीं, राजेन्द्र सिंह चार भाई- बहनों में से सबसे बड़ा था. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर दांतारामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जिनका शनिवार को पोस्टमार्टम होगा.