फतेहपुर(सीकर). एनएच 65 पर फतेहपुर के कारंगा गांव के पास शनिवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में भिड़ गए. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ट्रकों में देखते ही देखते आग लग गई. जिसमें दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना है.
बता दें कि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है और आग लगने से एन एच 65 पूरी तरह से जाम हो गया. वहीं जले हुए 2 शव ट्रकों में दूर से ही देखे जा रहे हैं. बता दें कि हादसे के बाद फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, जारी किए सरकारी नौकरी में नियुक्ति के आंकड़े
मौके पर पहुंचते ही भीड़ ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसमें फतेहपुर सदर थानाधिकारी को भी चोट आई है. बता दें कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी मौजूद हैं. वहीं आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, जिसमें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.