ETV Bharat / state

डकैती मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - तीन स्टैंडिग वारंटियों को गिरफ्तार

सीकर के नीमकाथाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई मामले खुलने की संभावना है.

accused arrested in robbery case, डकैती मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
डकैती मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:47 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 माह से फरार चल रहे डकैती के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब पाटन पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई मामले खुलने की संभावना है.

पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवंबर 2019 को परिवादी दीवान सिंह चाचीपुरा थाना फतेहाबाद उत्तर प्रदेश ने मामला दर्ज करवाए कि 18 नवंबर 2019 को उबर कंपनी की ओर से 33 गुरुग्राम हरियाणा से ऑनलाइन बुकिंग पर गुडगांव से 3 लड़कों को खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुआ था, जो हरिया हरियाणवी बोल रहे थे.

पाटन के आसपास आकर मुझे और मेरी गाड़ी को इधर उधर ले गए. जहां एक जगह गाड़ी का जीपीएस तोड़ दिया गया, आगे पीछे की नंबर प्लेट भी तोड़ दी, फिर मुझे सुनसान जगह ले जाकर डरा धमका कर गाड़ी लेकर फरार हो गए. जिस पर परिवादी ने पाटन थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर फरार अभियुक्त अजय उर्फ चीकू ढाणी देवता खेतड़ी निवासी और बंटी उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- प्रतिभाओं को अवसर देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है: राज्यपाल कलराज मिश्र

आरोपी अजय उर्फ चीकू पर विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी बंटी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, वहीं अब पाटन पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी वारदाते खुलने की संभावना है.

तीन स्टैंडिग वारंटी गिरफ्तार

सीकर के फतेहपुर कोतवाली और सदर थाना पुलिस की ओर से तीन स्टैंडिग वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि जिले में स्थायी वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जो कि नौ और तीन साल से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर के मोहल्ला तेलियान, जामा मस्जिद के पास से आरिफ पुत्र हारून मुरीद और नागौर जिले के लाडनूं में जौहरी स्कूल के पास लियाकत अली पुत्र मोहिद्दीन सैयद को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसी प्रकार सदर थाना पुलिस की ओर से भी चार साल पुराने मामले में फरार चल रहे रामगढ़ थाना क्षेत्र के नगरदास निवासी महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके खिलाफ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर में मुकदमा चल रहा है. तीनों आरोपियों को जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की ओर से जिले में चलाए जा रहे वारंटियों के खिलाफ अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है.

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 माह से फरार चल रहे डकैती के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब पाटन पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई मामले खुलने की संभावना है.

पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवंबर 2019 को परिवादी दीवान सिंह चाचीपुरा थाना फतेहाबाद उत्तर प्रदेश ने मामला दर्ज करवाए कि 18 नवंबर 2019 को उबर कंपनी की ओर से 33 गुरुग्राम हरियाणा से ऑनलाइन बुकिंग पर गुडगांव से 3 लड़कों को खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुआ था, जो हरिया हरियाणवी बोल रहे थे.

पाटन के आसपास आकर मुझे और मेरी गाड़ी को इधर उधर ले गए. जहां एक जगह गाड़ी का जीपीएस तोड़ दिया गया, आगे पीछे की नंबर प्लेट भी तोड़ दी, फिर मुझे सुनसान जगह ले जाकर डरा धमका कर गाड़ी लेकर फरार हो गए. जिस पर परिवादी ने पाटन थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर फरार अभियुक्त अजय उर्फ चीकू ढाणी देवता खेतड़ी निवासी और बंटी उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- प्रतिभाओं को अवसर देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है: राज्यपाल कलराज मिश्र

आरोपी अजय उर्फ चीकू पर विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी बंटी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, वहीं अब पाटन पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी वारदाते खुलने की संभावना है.

तीन स्टैंडिग वारंटी गिरफ्तार

सीकर के फतेहपुर कोतवाली और सदर थाना पुलिस की ओर से तीन स्टैंडिग वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि जिले में स्थायी वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जो कि नौ और तीन साल से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर के मोहल्ला तेलियान, जामा मस्जिद के पास से आरिफ पुत्र हारून मुरीद और नागौर जिले के लाडनूं में जौहरी स्कूल के पास लियाकत अली पुत्र मोहिद्दीन सैयद को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसी प्रकार सदर थाना पुलिस की ओर से भी चार साल पुराने मामले में फरार चल रहे रामगढ़ थाना क्षेत्र के नगरदास निवासी महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके खिलाफ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर में मुकदमा चल रहा है. तीनों आरोपियों को जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की ओर से जिले में चलाए जा रहे वारंटियों के खिलाफ अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.